NMDC का जनवरी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन, बजट 2025-26 से CMD खुश, पंचवर्षीय विकास पर ये बोले…

  • एनएमडीसी का उत्पादन और प्रेषण निष्पादन स्थापना के बाद से जनवरी माह में अब तक का सर्वोच्च है, जो इसके असाधारण नेतृत्व एवं परिचालन उत्कृष्टता को दर्शाता है।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एनएमडीसी ने जनवरी 2025 में लौह अयस्क का 5.10 मिलियन टन उत्पादन और 4.48 मिलियन टन बिक्री की। यह मजबूत निष्पादन आगामी वर्ष के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

एनएमडीसी का फोकस अगले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड परिणाम प्राप्त करने पर केंद्रित है और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए जनवरी 2025 तक संचयी उत्पादन और बिक्री क्रमशः35.87 मिलियन टन और 36.22 मिलियन टन रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

जनवरी 2025 में उत्पादन निष्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाई) की तुलना में 12.36% बढ़ कर 5.10 मिलियन टन तक पहुंच गया है। जो कि स्थापना के पश्चात से अब तक का जनवरी माह का सर्वोच्च उत्पादन है।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025-26: व्‍यापार में सुविधा देने पर फोकस, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया जीएसटी संशोधन का प्रस्‍ताव

यह वृद्धि खनिज की बढ़ती मांग को पूरा करने, देश की औद्योगिक आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने और भारत की आत्मनिर्भरता- यात्रा में योगदान देने के लिए एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए अमिताभ मुखर्जी, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, कि, एनएमडीसी का उत्पादन और प्रेषण निष्पादन स्थापना के बाद से जनवरी माह में अब तक का सर्वोच्च है, जो इसके असाधारण नेतृत्व एवं परिचालन उत्कृष्टता को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स

शनिवार सुबह घोषित बजट पर उन्होंने कहा, “सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकासोन्मुखी बजट 2025-26 एनएमडीसी को अपने विजन 2030 के तहत 100 मिलियन टन उत्पादन क्षमता प्राप्त कर सीमा से आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

घरेलू बाजार में 1/6 हिस्सेदारी के साथ भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक के रूप में, सहयोग और सुधार उपायों पर बल, घरेलू विकास को बढ़ावा देने में सहायक होगा और आत्मनिर्भर भारत के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं