Bhilai Steel Plant ने प्रोडक्शन से लेकर डिस्पैच तक रचा कीर्तिमान, SAIL में बढ़ा मान

  • अप्रैल-नवंबर के बीच उत्पादन के सभी प्रमुख मापदंडों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्पादन में निरन्तर वृद्धि दर्ज करते हुए सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि यानि वर्ष के प्रथम 8 महीनों में उत्पादन के सभी प्रमुख मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai News: शौचालय को अपग्रेड कर और बेहतर बनाएगा भिलाई नगर निगम, क्लीन टायलेट कैम्पेन शुरू

संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर 2023 अवधि में ओवन पुशिंग से लेकर सिंटर उत्पादन, हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील प्रोडक्शन से लेकर डिस्पैच के लिए लांग व फ्लैट प्रोडक्ट्स की लोडिंग में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में शानदार वृद्धि दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: Raipur T-20 में बन गया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम India की दुनिया में हो रही तारीफ, पाकिस्तान को पछाड़ा

संयंत्र ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 782 ओवन प्रतिदिन औसत पुशिंग दर के साथ 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कोक ओवन ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि अप्रैल से नवंबर 2022 में 674 ओवन की औसत पुशिंग दर हासिल की थी।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: 9 दिसंबर तक इन सेक्टर एरिया में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

संयंत्र ने सिंटर उत्पादन में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 56,87,000 टन सिंटर का उत्पादन किया। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में सिंटर उत्पादन 52,27,000 टन दर्ज किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: छापेमारी से तहलका मचाने वाली ED के ऑफिस में ही पड़ी रेड, बड़ा अफसर रिश्वत लेते धराया

इसके साथ ही संयंत्र हाॅट मेटल उत्पादन में भी 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। ब्लास्ट फर्नेस ने अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में 38,93,000 टन हॉट मेटल उत्पादन कर, पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 33,86,000 टन उत्पादन को पीछे छोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें :  Coal News: नवंबर में कोयला प्रोडक्शन 37% और डिस्पैच 55% बढ़ा

क्रूड स्टील उत्पादन में भी 14 प्रतिशत की वृद्धि

इसी क्रम में संयंत्र ने क्रूड स्टील उत्पादन में भी 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में संयंत्र की स्टील मेल्टिंग शॉप्स ने 36,88,000 टन क्रूड स्टील उत्पादन करते हुए, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 32,32,000 टन क्रूड स्टील उत्पादन को पार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: मतगणना स्थल पर ले जा सकेंगे ये सामान, इलेक्शन कमीशन की हरी झंडी

भिलाई इस्पात संयंत्र ने पिछले वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवंबर 2022 अवधि में दर्ज 29,93,000 टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन को पीछे छोड़ते हुए, वर्तमान वित्त वर्ष इसी अवधि में 34,35,000 टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर उत्पादन में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh News: बस्तर में IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान चपेट में

लांग व फ्लैट प्रोडक्ट्स के कुल डिस्पैच में भी रिकॉर्ड

अप्रैल से नवंबर 2023 की अवधि में डिस्पैच हेतु लांग व फ्लैट प्रोडक्ट्स की कुल 34,26,040 टन लोडिंग के साथ 15.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान 29,61,520 टन लोडिंग किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: 15 साल जिस BJP नेता ने हराया, काउंटिंग से पहले उसी के बंगले पहुंचे कांग्रेस कैंडिडेट

इसके साथ ही संयंत्र ने अप्रैल से नवंबर 2023 के दौरान डिस्पैच के लिए 25,69,020 टन लांग प्रोडक्ट्स की लोडिंग के साथ 19.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 21,54,975 टन लोडिंग के आंकड़े को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें :  पेंशन की ताजा खबर: 1.15 करोड़ डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र तैयार, अब मिलती रहेगी पेंशन

फ्लैट प्रोडक्ट्स की लोडिंग में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए अप्रैल से नवंबर 2022 के दौरान 8,06,545 टन लोडिंग की तुलना में, वर्तमान वित्त वर्ष की इसी अवधि में डिस्पैच हेतु 8,57,020 टन फ्लैट प्रोडक्ट्स लोडिंग किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  NMDC News: नवंबर में आयरन ओर के 3.83 एमटी प्रोडक्शन और 3.79 एमटी बिक्री का रचा इतिहास