- इस्पात क्लब अब मॉडल क्लब बनने जा रहा है, इसलिए यहां फिजिकल एक्टिविटी के लिए सारी सुविधाएं होंगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के हित इस्पात क्लब सेक्टर-4 एवं सेक्टर-7 का आधुनिक तरीके से नवीनीकरण के कार्य का भूमि-पूजन हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Film News: भिलाई स्टील प्लांट के मंच पर रोकर गए अनुराग बसु, पढ़िए खबर
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai STeel Plant Management) ने अपने कर्मचारियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सेक्टर-4 एवं सेक्टर-7 इस्पात क्लब का नवीनीकरण किए जाने का निर्णय लिया और इसमें विलम्ब ना करते हुए, इस कार्य को मूर्तरूप देने हेतु कार्यादेश भी जारी कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: नए सफ़र की शुरुआत, रिटायरमेंट के बाद ये कीजिए खास
क्लबों के नवीनीकरण के लिए औपचारिक विधिवत भूमि पूजन, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) जेवाई सपकाले, महाप्रबंधक (टीएसडी) विष्णु कुमार पाठक, सहायक महाप्रबंधक (टीएसडी) सरोज कुमार झा एवं आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंग द्वारा किया गया।
जेवाई सपकाले तथा परविंदर सिंग ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीएसपी प्रबंधन सदा ही गुणवत्ता का ध्यान रखती है और इस मॉडल क्लब में भी गुणवत्ता का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा। यह इस्पात क्लब अब मॉडल क्लब बनने जा रहा है, इसलिए यहां फिजिकल एक्टिविटी के लिए सारी सुविधाएं होगी। नवीनीकरण कार्य के लिए भूमि पूजन, इस्पात क्लब सेक्टर-7 में किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL News: कर्मचारियों को प्रमोशन से रोकने का हथियार बना NEPP, अफसरों की मनमर्जी