Suchnaji

Bhilai Township: बिजली बिल हाफ का लाभ सितंबर से जून 2024 तक मिलेगा उपभोक्ता को, BMS-प्रबंधन के बीच बड़ी बैठक

Bhilai Township: बिजली बिल हाफ का लाभ सितंबर से जून 2024 तक मिलेगा उपभोक्ता को, BMS-प्रबंधन के बीच बड़ी बैठक
  • टाउनशिप के आवास में अवैध कब्जा रोकने हेतु संयंत्र कर्मचारियों को एक से अधिक आवास बिना कैटेगरी-बंधन के आवंटन किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ मान्यता प्राप्त यूनियन की बैठक भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार सपकाले एवं सम्बन्धित विभागों के सभी अधिकारियों की उपस्थित में हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें : भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव: अपनी मां की क्यों हत्या की थी परशुराम ने, पढ़िए प्रेम प्रकाश पांडेय ने क्या कहा

टाउनशिप में दो टाइम पानी सप्लाई की मांग की गई है। कई सेक्टर एरिया में दोनों टाम पानी सप्लाई नहीं हो रही है। टाउनशिप में टोटल मकानों की संख्या, बीएसपी कर्मचारियों को आवंटित क्वार्टर की संख्या, अवैध रहवासियों की क्वार्टर संख्या एवं विभिन्न एजेंसियों को आवंटित किए गए क्वार्टरों की संख्या की जानकारी सार्वजनिक की जाए।

ये खबर भी पढ़ें : BMS की मान्यता काल खत्म होगी नवंबर में, इससे पहले ही सिर फुटव्वल, स्टे की कॉपी मिली BSP GM IR को

टाउनशिप के आवास में अवैध कब्जा रोकने हेतु संयंत्र कर्मचारियों को एक से अधिक आवास बिना कैटेगरी-बंधन के आवंटन किया जाए। एन क्यू 1 एन कयू 2 मकानों को दो की जगह तीन क्वार्टर एक साथ एलाटमेंट की सुविधा किया जाए।

अधिकारियों के बड़े आवास जिन्हें अधिकारी आवंटन नहीं करवा रहे हैं, उन्हें कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर एलाट किया जाए।
टाउनशिप में पुराने तोड़े गए आवास के स्थान पर कर्मचारियों के लिए सर्व सुविधा युक्त नई 3 बी.एच.के. की आवासी कालोनी बनाया जाए, क्योंकि संयंत्र के सभी मकान अपने आयु पूर्ण कर चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Summer Sports Training Camp 2024 शुरू, 15 मई तक रजिस्ट्रेशन, भेजिए बच्चों को

जानिए प्रबंधन से किन-किन विषयों पर चर्चा और मांग की गई…

-टाउनशिप के सभी मकानों के बैक-लेन की सफाई नियमित करवाई जाए एवं गटर चैंबर में ढक्कन लगवाया जाए।

-डबल स्टोरी मकानों में सीढ़ियों के आसपास लाइटिंग की व्यवस्था की जाए और टाउनशिप की स्ट्रीट लाईट खम्बो में लगाया जाये।

-टाउनशिप के सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, उन सभी सड़कों का नियमित मेंटेनेंस किया जाए। सेक्टर 10 सड़क नंबर 43 में जर्जर लोहे की पुलिया के जगह नया पुलिया बनाया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के जे भागवत ने एशियन इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, चीन में फहराया तिरंगा

-मकानों में टार-फेल्टिंग का कार्य बारिश के पहले किया जाए।

-भिलाई नगर में स्थित सभी तालाबो में अवैध रुप से मछली पालन किया जा रहा है इस पर तत्काल रोक लगाया जाए।

-सेक्टर-7 में नाले की सफाई पिछले 25 वर्षों से नहीं हुई है, जिसके कारण सड़क 22 एवं क्रास स्ट्रीट-7 में बरसात के मौसम में घर के अंदर पानी घुस जाता है, जिसके कारण सांप घर में घुसने की शिकायत बढ़ती जा रही है। नालियों की सफाई बारिश के पहले किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : BMS की मांग: स्टील वर्कर्स यूनियन के श्रम शक्ति भवन को करें कब्जामुक्त, बनाएं सार्वजनिक भवन

-टाउनशिप में कुत्तों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है राहगीर एवं बच्चों को दौड़कर काट रहे हैं। आवारा कुत्तों का नसबंदी एवं धर-पकड़ चालू किया जाये।

-आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाऊस भेजे।

-छत्तीसगढ़ मार्केट एवं रुआबांधा शनिवार मार्केट में मुर्गियों का गन्दगी चारों ओर फैलाया जा रहा है। इस पर तुरंत रोक लगाया जाए या इस कार्य को रुकवाया जाये एवं उन सभी पर उचित कार्यवाही करें।

ये खबर भी पढ़ें : सेल जूनियर आफिसर परीक्षा: कर्मचारी से अधिकारी बनने कंप्यूटर आधारित परीक्षा 29 मई को

-सेक्टर-6 ई मार्केट के सामने मछली मार्केट रोड पर लगाया जा रहा है, उस पर नियंत्रण किया जाये।

-ई मार्केट हासपिटल के सामने रोड पर एमजीएम स्कूल तक अवैध रूप से रोड को कब्जा कर दुकानें लगायी जा रही है, उन पर नियंत्रण करें।

-लाइसेंस पर दिए जाने वाले मकानो के लिए जमानतदार की बाध्यता समाप्त करें।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL IISCO Burnpur Midtown Club में ओपन टू ऑल कैरम टूर्नामेंट, रात 2 बजे तक चला फाइनल मैच

-सभी कर्मचारियों को बिना बाध्यता के एन कयू .5 तक के मकान आबंटित किया जाये।

-जहां भी रोड का मरम्मत एवं डामरीकरण किया जा रहा है, नीचे बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये है। मुरम डालकर फिलिंग किया जाये।

ये खबर भी पढ़ें : लकड़ी के चम्मच पर क्रिकेटरों के चेहरे उकेर विश्व रिकॉर्ड बनाया SAIL BSP के पूर्व अधिकारी पांडुरंगा राव ने

पुराने इंटक कार्यालय पर बीएमएस की नजर

सेक्टर-6 श्रमशक्ति सदन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाए। एवं कर्मचारियों के लिए मंगलभवन सर्वसुविधायुकत बनाकर दिया जाए। टाउनशिप वासियो को बिजली बिल हाफ का लाभ सितंबर 2023 से जून 2024 को सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा। यह जानकारी प्रबंधन द्वारा दिया गया।

यूनियन की ओर से बैठक में सन्नी ईप्पन, वशिष्ठ वर्मा, जोगिंदर कुमार, प्रदीप कुमार पाल, मृगेंद्र कुमार, सुधीर गडेवाल, संजय कुमार साकुरे, अखिलेश उपाध्याय, जगजीत सिंह, नागराजू, प्रकाश सोनी,भागीरथी चन्द्राकर, राजीव सिंह, राकेश उपाध्याय, प्रबंधन की ओर से विभागीय अधिकारी विजय कुमार शर्मा, सुरजीत मलिक, दिपतेश चन्द्राकर, यसवंत साहू, आर सोनी, डाक्टर नवीन जैन,आर फूले, आर पुनन, सरोज झा उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Updates: सिर्फ 30 दिन में बिकी 50 हजार कारें, जानें इस जानदार कार की स्पेसिफिकेशंस

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117