- बस्तर में निरंतर नक्सलवादियों का उत्पात जारी है। लगातार 15 दिन से नक्सली उत्पात मचा रहे है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से बड़ी खबर आ रही है। यहां बस्तर अंचल के दंतेवाड़ा जिले में स्थिति नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Mineral Development Corporation) (NMDC) में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। यहां नक्सलवादियों ने आगजनी की कायरता वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नसक्लवादियों ने दंतेवाड़ा के NMDC स्थिति पंप हाउस को आग के हवाले कर दिया है। असल में नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इसी कड़ी में नक्सली अपनी उपस्थित दर्ज कराने आए दिन इस तरह की हरकते करते रहते है।
बस्तर में निरंतर नक्सलवादियों का उत्पात जारी है। लगातार 15 दिन से नक्सली उत्पात मचा रहे है। सप्ताह भर पहले नक्सलवादियों ने जहां बस्तर के अलग-अलग जिलें में सुरक्षा बलों के जवानों को टॉर्गेट किया है तो वहीं कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा जिले के भांसी इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।
अब एक बार पुन: नक्सली दंतेवाड़ा जिला स्थित बचेली थाना इलाके के NMDC के आकाश नगर स्थित पंप हाउस में आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया है। इससे NMDC का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
नक्सलवादी यहां बीते रविवार की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया हैं, जिसका सोमवार दोपहर खुलासा हो पाया। घटना स्थल पर नक्सलवादियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके हैं। साथ ही बैनर भी लगाए है।
जगरगुंडा रोड पर लगाया बैनर
नक्सलवादियों ने भारत बंद को लेकर एक बार फिर आक्रामकता दिखाई है। नक्सली अपनी कायराना हरकर करते हुए दंतेवाड़ा जिले के बचेली में आगजनी के साथ नक्सलियों ने अरनपुर-जगरगुंडा रोड पर कामरगुडा के निकट भी बैनर और पोस्टर लगाकर पॉम्पेट फेंक कर भारत बंद का आह्वान किया है।