SAIL Mediclaim Scheme Renewal पर बड़ी खबर, यहां बना सेंटर, जानिए तारीख

  • सेल मेडिक्लेम योजना-2024-25 का विवरण संपर्क वेबसाइट और सेल वेबसाइट (https://www.sail.co.in) तथा सेल मेडिक्लेम पोर्टल http://sail.mdindia.com पर उपलब्ध है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल मेडिक्लेम योजना (2024-25) को मेसर्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (M/s New India Assurance Company Limited) के साथ 11 जुलाई, 2024 से 10 जुलाई, 2025 तक एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : रथयात्रा महोत्सव अपडेट: गुण्डिचा मंडप सेक्टर-10 में महाप्रभु का राज राजेश्वरी भेष में दर्शन

70 वर्ष से कम आयु के सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण के लिए देय प्रीमियम 9078/- रुपये है, जबकि 70-80 वर्ष की आयु के सदस्यों के लिए देय प्रीमियम 6252 रुपए है। इसी प्रकार 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सदस्यों को नवीनीकरण प्रीमियम के रूप में केवल 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Latest Job 2024: 100-50 रुपए में पाइए झारखंड में सरकारी नौकरी, 510 Post, 57 हजार मिलेगी Salary

पॉलिसी अवधि 2024-25 के दौरान नवीनीकरण और नए नामांकन के अलावा, गैप केस यानी पात्र पूर्व कर्मचारी जो अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करने में विफल रहे हैं या सेल से अलग होने के बाद कभी भी सेल मेडिक्लेम योजना के तहत नामांकन नहीं कराया है।

ये खबर भी पढ़ें : 7 साल में 6.2 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर, NPS सदस्यों की संख्या बढ़ी, Modi सरकार ने कहा- Citigroup की रिपोर्ट गलत

या वे कर्मचारी जो सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 (SAIL Mediclaim Scheme 2024-25) के तहत प्रदान किए गए कवरेज मानदंडों के अनुसार पात्र थे, उन्हें भी ऊपर उल्लिखित उनकी आयु श्रेणी के आधार पर सब्सिडी वाले प्रीमियम के भुगतान पर 2024-25 के लिए योजना के तहत नामांकन की अनुमति दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Pension Scheme 1995: मामूली पेंशन और जीर्ण बैंक बैलेंस में बीमार जीवनसाथी की देखभाल…

पॉलिसी अवधि 2024-25 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों और उनके जीवनसाथी के लिए नए नामांकन को आनुपातिक प्रीमियम के भुगतान पर सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 के तहत कवरेज के लिए अनुमति दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Job Alert 2024 : HCL में माइनिंग, इलेक्ट्रिकल, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंस और HR में Manager की Vacancy, 1 लाख Salary

इसके अलावा, सेल मेडिक्लेम योजना (SAIL Medi claim Scheme) में नामांकन की मौजूदा शर्तों पर पूर्ण प्रीमियम का भुगतान करने पर इच्छुक पूर्व कर्मचारियों के लिए सुपर टॉप अप की सुविधा भी उपलब्ध है।

सेल मेडिक्लेम योजना-2024-25 का विवरण संपर्क वेबसाइट और सेल वेबसाइट (https://www.sail.co.in) तथा सेल मेडिक्लेम पोर्टल http://sail.mdindia.com पर उपलब्ध है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का सामना BJP से, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले 20 को बड़ी सभा, NAC संग दहाड़ेंगे आधा दर्जन सांसद

गैप केस नामांकन के लिए पात्र भूतपूर्व कर्मचारियों को संपर्क वेबसाइट (http://sampark.sailrsp.co.in) पर उपलब्ध भौतिक फॉर्म भरना होगा, डीडी के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करना होगा, आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे तथा फॉर्म पर हस्ताक्षर करके उसे भरकर एचआर-ईआर तथा सी सेक्शन (प्रशासनिक भवन) या जन स्वास्थ्य कार्यालय परिसर, सेक्टर-5 में अंतिम तिथि अर्थात 10-08-2024 तक जमा कराना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: पेंशनर्स का दावा-RTI से खुला राज हर दिन करीब 200 पेंशनभोगी की मौत, EPFO-सरकार पर गुस्सा

गैप केस के लिए आवेदन फॉर्म संपर्क वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

सेल मेडिक्लेम योजना के तहत नवीनीकरण तथा संबंधित प्लांट/यूनिट में गैप केस नामांकन की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2024 है।

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: काशी हिन्दू विश्ववविद्यालय में Job, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी Salary, BHU में ऐसे करें Apply