अज़मत अली, भिलाई। ईपीएस 95 पेंशन के लिए ईपीएफओ पोर्टल पर ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। रविवार शाम से सर्वर बंद होने की वजह से हर कोई परेशान था। डाक्यूमेंट को जमा करने आदि को लेकर काफी परेशानी हो रही थी। च्वाइस सेंटरों पर लंबी-लंबी लाइन तक लगनी शुरू हो गई थी। कर्मचारी यूनियनों ने भी तारीख बढ़ाने की मांग की थी। इस खबर को सूचनाजी.कॉम ने प्रमुखता से प्रसारित किया था। सेल बीएसपी प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लेकर तारीख बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।
बीएसपी प्रबंधन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पात्र कर्मचारियों/पूर्व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त विकल्प प्रस्तुत करने की प्रक्रिया चल रही है। पूर्व में परिपत्र के माध्यम से यह सूचित किया गया था कि ईपीएफओ साइट पर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2023 है। अब, ईपीएफओ साइट पर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने और जमा करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: Durg जिले की पहली यातायात पुलिस चौकी BSP के बोरिया गेट पर, लिखी जाएगी FIR
बता दें कि कर्मचारी यूनियन सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी ने सर्वर बंद होने का मामला उठाया। ईपीएफओ तक शिकायत दर्ज कराई। इधर-बीएसपी ने तारीख बढ़ाने का फैसला लिया। इंटक नेता संजय साहू ने भी प्रबंधन से तारीख बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से बात की थी। वहीं, यूनियन एचएमएस के महासचिव प्रमोद कुमार ने भी पिछले दिनों बीएसपी के ईडी पीएंडए के नाम एक ज्ञापन आइआर विभाग को सौंपा था। कार्मिकों की दुविधा को देखते हुए फार्म भरने की तारीख 25 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए आवाज उठाई थी। फॉर्म भरने में हो रही दिक्कत को देखते हुए एचएमएस ने बीएसपी (BSP) प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर कार्मिकों के हित में फैसला लेने की वकालत की थी। बता दें कि ईपीएफओ ने 3 मई तक आवेदन करने की अंतिम तारीख तय की है। जबकि सेल प्रबंधन ने 17 अप्रैल तक की मियाद दी थी, जिसे अब 21 अप्रैल कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: SMS-3 और RED-3 के ठेका मजदूरों की AWA की राशि डकार रहे ठेकेदार
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार ईपीएफओ (EPFO) द्वारा ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म भरने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन वर्तमान स्थिति में SAIL कर्मचारी दुविधा की स्थिति में है कि उन्हें कितनी राशि जमा करनी है एवं कितनी पेंशन मिलेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र का पीएफ (PF) का अपना ट्रस्ट है, जिसके माध्यम से ईपीएस 95 के मद में ईपीएफओ को राशि भेजी जाती है।
बढ़ी हुई पेंशन प्राप्त करने हेतु कर्मचारियों को वास्तविक वेतन का 8.33 प्रतिशत राशि ब्याज सहित देने की सहमति ईपीएफओ को दिया जाना है, लेकिन ब्याज सहित राशि कितनी होगी एवं कितनी पेंशन प्राप्त होगी इसकी जानकारी ईपीएफओ द्वारा नहीं दी गई है।