Suchnaji

BSP News: भिलाई स्टील प्लांट के इन विभागों के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

BSP News: भिलाई स्टील प्लांट के इन विभागों के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
  • पुरस्कार विजेता की तस्वीर विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जाती है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) द्वारा कर्म शिरोमणि पुरस्कार (Karma Shiromani Award) कर्मचारियों को दिया गया। ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कार्य करते हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, उन्हें प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Indian Railway सास-बहू को नहीं मानता परिवार का हिस्सा, Bhilai के पैसेंजर ने राष्ट्रपति तक पहुंचाया मामला

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसी क्रम में गैर संकार्य विभाग (non-operational department) के कार्मिकों हेतु यह आयोजन, इस्पात भवन सभागार में किया गया। जिसमें अगस्त 2023 एवं सितम्बर 2023 के लिए वित्त एवं लेखा विभाग से वरिष्ठ स्टाफ सहायक (वित्त) धरमवीर बंछोर, सामग्री प्रबंधन से कनिष्ठ स्टोर कीपर उत्तरा कुमार रावटे, नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) से वरिष्ठ तकनीशियन पुरुषोत्तम, ओसीटी चमारूराम एवं हेल्थ इंसपेक्टर सरत एवं सीएसआर विभाग में कार्यरत कनिष्ठ स्टाफ सहायक अंजनी कुमार द्विवेदी को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Gautam Adani: अडानी ग्रुप का NDTV के बाद अब IANS न्यूज एजेंसी पर कब्जा, मीडिया पर पकड़ मजबूत

मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवायें एवं सीएसआर) जितेन्द्र यादव सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, महा प्रबंधक प्रभारी (स्टोर्स) एनआर शेनाय एवं महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) आर के भट्टाचार्जी के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस पुरस्कार योजना में पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान के रूप में प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ठता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नि के लिए प्रशंसा पत्र एवं मिठाई पैकेट प्रदान की जाती है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : Artificial Intelligence पर SAIL, TATA, IIT के एक्सपर्ट जुटे, इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही बड़ी बात

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (नगर सेवाएं-सम्पदा) केके यादव, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-नगर सेवाएं) जीएमवी पद्मिनी कुमार, सहायक प्रबंधक (नगर सेवायें-सम्पदा) मिलिंद कुमार बंसोड, वरिष्ठ प्रबंधक (एम एम-स्टोर्स) एसके मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं-पीएचडी) आर.के.गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवायें-पीएचई) पीएल साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवायें-पीएचई) वीके भोंडेकर, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) आरके महाराणा एवं वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य) उषा साजी उपस्थित रहीं।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: SAIL विजन स्टेटमेंट में खो गए अधिकारी, सबकी नजरें टिकी रही मोबाइल पर