SAIL News: BSP के ठेका श्रमिकों को चाहिए ये सबकुछ, 20 को Bhilai में प्रदर्शन, पढ़िए मांगों की फेहरिस्त

  • ठेका श्रमिकों के वेतन बढ़ोतरी एवं सुविधाओं को लेकर 20 दिसंबर को होगा प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Workers Union INTUC) के कार्यकारिणी की बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन और उत्पादकता एवं लाभार्जन में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों के वेतन एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर 20 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक आईआर विभाग के गेट के सामने मुर्गा चौक में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: SAIL विजन स्टेटमेंट में खो गए अधिकारी, सबकी नजरें टिकी रही मोबाइल पर

सेल चेयरमेन के नाम से विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। सेल में 84 महीना बीतने के के पश्चात भी सेल प्रबंधन ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता नहीं किया है, जिससे श्रमिकों में आक्रोश है। सभी मांगों को लेकर 20 दिसंबर को भिलाई इस्पात संयंत्र के आई आर गेट के सामने मुर्गा चौक में प्रदर्शन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: इन सेक्टर एरिया में रोज 3 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद, पढ़िए शेड्यूल

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिकों का सेल में महत्वपूर्ण योगदान है एवं सभी स्थाई प्रकृति के कार्य और उत्पादन ठेका श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन सेल प्रबंधन द्वारा मांगों को पूर्ण नहीं कर रही है अगर प्रदर्शन के पश्चात मांगों को पूर्ण नहीं किया जाएगा, तो स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक, बड़ा आंदोलन एवं हड़ताल में जाने को बाध्य होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Indian Railway सास-बहू को नहीं मानता परिवार का हिस्सा, Bhilai के पैसेंजर ने राष्ट्रपति तक पहुंचाया मामला

बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, रिखीराम साहू, जयराम धुर्वे, संतोष ठाकुर, डीपी खरे, सुरेश दास टंडन, दामन लाल, नारायण साहू, दाऊलाल, बलराम वर्मा, कामता प्रसाद, कान्हा कुलेश्वर, ओमप्रकाश देवांगन एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : Gautam Adani: अडानी ग्रुप का NDTV के बाद अब IANS न्यूज एजेंसी पर कब्जा, मीडिया पर पकड़ मजबूत

ठेका श्रमिकों के लिए ये है मांग

-ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता जल्द से जल्द किया जाए।

-ठेका श्रमिकों को निर्धारित पूर्ण वास्तविक वेतन दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners क्यों 7500 रुपए ही मांग रहे पेंशन, पढ़िए भगत सिंह कोश्यारी रिपोर्ट, EPFO का स्टैंड

-बीएसपी में कार्यरत एचएसएलटी ठेका श्रमिकों को एस-1 ग्रेड में नियमित किया जाए।

-उनका केवाईसी जल्द किया जाए, जिससे की पेंशन चालू हो सके।

-ठेका श्रमिकों का 21 हजार रुपए मूल वेतन निर्धारण किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: EPFO किसका भविष्य सुधारने के लिए बना, 1 हजार रुपए की पेंशन में परिवार का कल्याण…?

-न्यूनतम वेतन में एडब्ल्यूए जोड़कर नया बेसिक बनाया जाए।

-बीएसपी ठेका श्रमिकों को सेंट्रल वेज दिया जाए।

-ठेका श्रमिकों को रात्रि भत्ता, कैंटीन अलाउंस एवं आवास या भत्ता दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : बीच सड़क जिंदा गाय को नोच खा रहे थे कुत्ते, कोई नहीं रुका, मोहम्मद उमर ने बचाई जान, जोगा राव बने भाई जान

-सभी ठेका श्रमिकों को साइकिल अलाउंस दिया जाए।

-बीएसपी में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों का 15 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा किया जाए।

-ठेका श्रमिकों के बच्चों को सामाजिक न्याय के तहत बीएसपी के स्कूलों में भर्ती एवं फीस में छूट दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल से पहले बवाल: बायोमैट्रिक कर सकता है आग में घी का काम,  BSP में संयुक्त मोर्चा सड़क पर