Suchnaji

BSP NEWS: सभी कर्मचारियों को दिया जाए मोबाइल सिम, EL, HPL न हो लैप्स

BSP NEWS: सभी कर्मचारियों को दिया जाए मोबाइल सिम, EL, HPL न हो लैप्स
  • जिस कर्मचारी के आश्रित बच्चे का नाम 25 वर्ष उम्र होने के कारण काट दिया जाता है उन्हें नाम काटने से पहले सूचित किया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंटक पदाधिकारी की आईआर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। कर्मचारी हित में पर्सनल विभाग द्वारा क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इस पर इंटक यूनियन ने कई सुझाव दिए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: SEWA ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम का विकल्प जारी, 6 जनवरी तक मौका

AD DESCRIPTION

बैठक में उप महाप्रबंधक कार्मिक विकास चंद्रा, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित, वरिष्ठ प्रबंधक रामा राव, प्रबंधक राहुल थोटे, इंटक यूनियन से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, शेखर कुमार शर्मा, एस. रवि, जयंत बराटे एवं शिव शंकर सिंह उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : CM के पूर्वज की जान गई थी टाइगर के हमले में, विष्णु ने की बाघ स्वरूप देव की पूजा, पढ़िए स्टोरी

यूनियन ने बीएसपी प्रबंधन को दिए ये सुझाव

1-सभी कर्मचारियों को पेमेंट स्लिप दिया जाए।

2- टाउनशिप में मितान सेंटर पूर्व की भांति फिर से शुरू किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : PF NEWS: नियोक्ता की इस गलती से पूर्ण ब्याज का हकदार होता है EPFO सदस्य, पढ़िए 5 सवालों का जवाब

3- सभी कर्मचारियों को मोबाइल सिम की सुविधा दी जाए।

4- कर्मचारियों का ईएल एवं एचपीएल लैप्स न किया जाए। चिकित्सा के दौरान  उसे संग्रहित छुट्टी लेने की सुविधा दी जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP, विरोधी पार्टी के नेताओं की होगी ज्वॉइनिंग, पार्टी ज्वाइनिंग टोली तैयार

5-जिस कर्मचारी के आश्रित बच्चे का नाम 25 वर्ष उम्र होने के कारण काट दिया जाता है उन्हें नाम काटने से पहले सूचित किया जाए।

6- सभी इस्पात क्लब के ऑफिस में टेबल कुर्सी एवं आलमारी दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : CG Cabinet: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में विभागों के बंटवारे में देरी की कांग्रेस कर रही आलोचना, BJP में अंदरखाने हो रही चर्चाएं

7-अस्पताल में डॉक्टर के पास नंबर लगाते समय यदि निर्धारित तिथि में नंबर नहीं लगा तो उसे अगले डेट में फॉरवर्ड कर दिया जाए, ताकि कर्मचारियों को नंबर लगाने के लिए बार-बार समय बर्बाद ना करना पड़े।

8- पेंशन सुविधा लेते समय 5 वर्ष की नौकरी बची रहने वाले कर्मचारी द्वारा पहचाने जाने की शर्त समाप्त की जाए।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: ‌आधे दर्जन से अधिक मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन, लोकसभा चुनाव की बड़ी रणनीति में BJP

9-पर्सनल ऑफिस में शिकायत एवं सुझाव रजिस्टर रखवाना सुनिश्चित किया जाए।

10-पर्सनल ऑफिस द्वारा सभी नोटिस  शाप फ्लोर के सूचना पटल पर लगवाया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Strike 2024: बीएसपी कर्मचारियों ने मरौदा गेट पर डाला डेरा, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी