भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

  • सेल के सभी प्लांट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू, आरआईएनएल, एनआईएनएल, भूषण स्टील, आर्सेलर मित्तल, होसपेट स्टील्स, नगरनार, एमएन दस्तूर एंड कंपनी शामिल थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑटोमेशन एवं डिजिटाइजेशन विभाग में कार्यरत इंजीनियरिंग एसोसिएट रश्मि नायक ने जेसीएसएसआई (जॉइंट कमिटी ऑन सेफ्टी,हेल्थ एंड एनवायरनमेंट इन स्टील इंडस्ट्रीज) द्वारा इस्पात उद्योग हेतु राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले “सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता 2024” में प्रथम स्थान प्राप्त कर भिलाई का नाम रोशन किया है।

रश्मि नायक द्वारा “इस्पात उद्योग के श्रमिकों में खतरे की अभिज्ञता में सुधार के लिए प्रभावी सुरक्षा प्रशिक्षण विधि” विषय पर डेढ़ हजार शब्दों में लिखे गए निबंध को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

विदित हो की इससे पूर्व भी रश्मि नायक ने विभिन्न प्रतियोगिता मे अपनी धाक जमाई है। रश्मि ने विगत वर्ष जेसीएसएसआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई थी। इसके अतिरिक्त बीएसपी के राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित संयंत्र स्तरीय ऑनलाइन तात्कालिक निबंध लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस क्रम में रश्मि द्वारा लिखित,निर्देशित व अभिनीत “यम का यमलोक” ने बीएसपी के सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित सेफ्टी ड्रामा प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रशंसा बटोरी। रश्मि नायक की उल्लेखनीय उपलब्धि कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण और उनके उत्कृष्ट विश्लेषणात्मक और लेखन कौशल को रेखांकित करती है।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस्पात उद्योग में सुरक्षा संवर्धन हेतु “जॉइंट कमिटी ऑन सेफ्टी हेल्थ एंड एनवायरनमेंट इन स्टील इंडस्ट्री (जेसीएसएसआई)” का गठन वर्ष 1973 में किया गया था। इस द्विपक्षीय समिति में देश के सार्वजनिक क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र के 22 इस्पात इकाइयां इसकी सदस्य हैं।

वर्तमान में इसमे सेल के सभी इस्पात संयंत्रों के साथ-साथ टाटा स्टील,जेएसडब्ल्यू,आरआईएनएल-विशाखापट्टनम,एनआईएनएल, भूषण स्टील, आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया, होसपेट स्टील्स, एनएमडीसी स्टील प्लांट-नगरनार तथा एम एन दस्तूर एंड कंपनी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल है।

जेसीएसएसआई द्वारा प्रतिवर्ष इस्पात उद्योग में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके तहत वर्ष 2024 में भी इस्पात उद्योग में कार्यरत कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।