चमका चंद्राकर समाज, डा. पुरुषोत्तम और स्मारिका युवा गौरव सम्मान से सम्मानित

चमका चंद्राकर समाज, डा. पुरुषोत्तम और स्मारिका युवा गौरव सम्मान से सम्मानित
युवा चंद्राकार समाज भिलाई नगर का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह कुर्मी भवन सेक्टर 7 में हुआ। समाजिक गतिविधियों पर चर्चा।
  • महिला पुरुष एवं बच्चों के लिए त्रिस्तरीय खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। युवा चंद्राकर समाज भिलाई नगर का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह युवा चंद्राकर समाज के अध्यक्ष कमल नारायण चंद्राकर के नेतृत्व में कुर्मी भवन सेक्टर 7 में हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

कार्यक्रम का प्रारंभ दाऊ चंदूलाल चंद्राकर एवं दाऊ रघुवर चंद्राकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं लोक कलाकार डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर को युवा गौरव सम्मान के साथ सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स

डा. चंद्राकर ने आज के समय को युवाओं का ही समय करार दिया। उन्होंने युवाओ को समाज का ऊर्जा का स्रोत कहा, सभी क्षेत्र को युवाओं का ही क्षेत्र बताया, परिश्रम और प्रयास कभी भी विफल नहीं होता, परिश्रम को ही सफलता का मूल मंत्र बताए।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम

युवा चंद्राकर समाज द्वारा युवा गौरव सम्मान से सम्मानित स्मारिका चंद्राकर जो एक उन्नत कृषक है। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कृषि के क्षेत्र को युवाओं के लिए असीम संभावनाओं वाला क्षेत्र बताया, नई-नई तकनीकी से कृषि क्षेत्र में बहुत ही अधिक संभावनाएं की जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट

नए क्षेत्र में रोजगार तलाश करने वाले युवाओं को जोश के साथ निसंकोच आगे बढ़ाने की सलाह दी, हालांकि कृषि के क्षेत्र जोखिम भरा होता है, फिर भी आधुनिक तकनीकी से कृषि कार्य को सरल किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन

उन्होंने कृषि को अपार संभावनाओं का क्षेत्र एवं रोजगार मूलक क्षेत्र बताया। महिला पुरुष एवं बच्चों के लिए त्रिस्तरीय खेलकूद का कार्यक्रम रखा गया था। जिसे सांस्कृतिक प्रभारी विनय चंद्राकर के द्वारा किया गया। ईश्वर दयाल चंद्राकर के द्वारा गायन एवं बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक

कार्यक्रम में युवा चंद्राकर समाज के अध्यक्ष कमल नारायण चंद्राकर, युवा उपाध्यक्ष छगन चंद्राकर, युवा महासचिव थनेंद्र चंद्राकर, युवा कोषाध्यक्ष गितेंद्र चंद्राकर, संगठन सचिव हेमंत चंद्राकर, चंद्रनाहु समाज भिलाई नगर के अध्यक्ष श्री पवन चंद्राकर, महासचिव गजेंद्र चंद्राकर, सर्व पिछड़ा समाज के जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चंद्राकर, महिला चंद्राकर समाज की महामंत्री श्रीमती सरिता मुरारी चंद्राकर, बलदाऊ चंद्राकर, भुवनेश्वर चंद्राकर, मनहरण चंद्राकर, सतानंद चंद्राकर, मदन चंद्राकर, मोहनीश चंद्राकर, वेद चंद्राकर, सेतराम चंद्राकर, अजय चंद्राकर, बलराम चंद्राकर, युगल चंद्राकर, रघुवीर चंद्राकर, रविंद्र चंद्राकर, दौलत चंद्राकर, दीपक चंद्राकर एवं चंद्राकर समाज के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनय चंद्राकर ने किया एवं आभार छगन चंद्राकर व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025 से पहले मोदी सरकार बोली-वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6% थी, 2023-24 में घटकर 3.2%