Suchnaji

Chhattisgarh Weather: भीषण गर्मी के बीच राहत वाली वेदर रिपोर्ट, यहां होगी बारिश

Chhattisgarh Weather: भीषण गर्मी के बीच राहत वाली वेदर रिपोर्ट, यहां होगी बारिश
  • छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। इस वक्त मध्य भारत सहित छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राज्य में झुलसा देने वाली गर्मी का सितम बरकरार है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने गुड न्यूज जारी किया।

AD DESCRIPTION

यह न्यूज सुनकर छत्तीसगढ़ वासी राहत की सांस लेंगे। असल में छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। वेदर रिपोर्ट पर नजर डाले तो प्रदेश के अधिकतर भाग में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व कर्मचारी के बेटे ने UPSC Civil Services Exam में हासिल की 176वीं रैंक, सेक्टर 20 स्कूल से की है पढ़ाई

छत्तीसगढ़ के उत्तर से लेकर मैदानी हिस्सों और बस्तर के भीहड़ जंगलों तक में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में सूरज की गर्माहट बर्दाश्त से बाहर हो चुका है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी दी हैं।

प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिन में राजधानी समेत समूचे छत्तीसगढ़ के अधिकांश भागों में लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलने वाली है। दरअसल मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP News: राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, मिला इनाम

वेदर रिपोर्ट (Weather Report) पर नजर डाले तो पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती घेरे के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है। इसके नतीजतन प्रदेश के बस्तर के एक-दो भागों में हल्की बूंदाबांदी होने के संकेत दिए जा रहे हैं।

इसके चलते पहले मध्य और फिर बाद में प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश होने के संकेत दिए जा गए है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने  BSP सुनाएगा नए पुराने, फिल्मी गीत, आर्केस्ट्रा में आप भी आइए

जबकि इससे पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का मौसम शुष्क बना रहा। पिछले कुछ दिन से रोजाना तेज धूप के साथ ही साथ गर्म हवाओं के थपेड़ें चल रहे है, जो लोगों को सुबह से शाम तक घरों में कैद कर दिए है। दूसरी ओर उमस भी बनी हुई है, जिसने प्रदेशवासियों को हलाकान कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: अधिकारियों-कर्मचारियों ने लूटी वाहवाही, प्रबंधन ने दी सम्मान की गवाह

इतना रहा तापमान

छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया।

माना एयरपोर्ट इलाके में 42, बिलासपुर में 42.4, पेंड्रा रोड में 41.3, अम्बिकापुर में 40.5, जगदलपुर में 41.8, दुर्ग में 42.6 और राजनांदगांव में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  EPFO से कैसे लें लाभ, आश्रित बच्चें-पैरेंट्स आपकी मृत्यु के बाद ऐसे पा सकते है जमा पूंजी, ये है 7 पेंशन

बस्तर में हीट वेव का असर

बीती रात राजधानी रायपुर का मिनिमम टेम्परेचर 25.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार बस्तर और रायपुर संभागों के कुछ इलाकों में हीट वेव जारी रही। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया, जहां का टेम्परेचर उल्लेखनीय 44.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति का EPFO और पीएम मोदी के खिलाफ फरमान

यह है बड़ी वजह

वेदर रिपोर्ट पर नजर घुमाए तो एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पूर्व में मौजूद हैं। एक ऊपरी हवा का चक्रिय चक्रवाती सिस्टम महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक की सीमा पर मराठवाड़ा अंचल और उसके निकट 0.9 की ऊंचाई तक विस्तारित हैं। छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ इलाकों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के संकेत भी दिए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 2 लाख 66 लाख का गिफ्ट

वज्रपात और अंधड़ चलने के आसार

छत्तीसगढ़ के एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने के संकेत दिए गए है। राज्य में एक-दो दिन के भीतर बारिश की सक्रियता का दौर अलग-अलग इलाकों में बनने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ क्षेत्र में हल्की वर्षा का बढ़ती गर्मी पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा। वर्षा से भले ही कुछ देर के लिए राहत मिल सकती हैं। लेकिन टेम्परेचर में इसके कारण कमी दर्ज किए जाने की संभावना बेहद कम है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने दिया अपना खून