BSP अधिकारी-कर्मचारी के बच्चों ने GATE Exam, JAM 2023 और वूमेन इंजीनियर्स प्रतियोगिता में मनवाया लोहा, लाखों स्कॉलरशिप, फ्री में कोर्स

  • पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर विनोद कुमार भोंडेकर के बेटे निखिल ने Joint Admission Test for Masters (JAM) 2023 में 173वीं रैंक हासिल की है।
  • परिवहन एवं डीजल संगठन के कर्मी रितेश कुमार तिवारी की बेटी श्रेया ने जीता वूमेन इंजीनियर्स प्रतियोगिता।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट देश-दुनिया में अपने प्रोडक्ट के बल पर पहचान बनाए हुए है। वहीं, सेल के अधिकारी और कर्मचारी के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। कंपनी, भिलाई और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। तीन ऐसे बच्चों का नाम सामने आया है, जिनकी प्रतिभा का लोहा माना गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: ड्रिल प्रतियोगिता में जख्मी दमकल कर्मियों के हाथ और पैर में लगा प्लास्टर, देर रात एक और फायरमैन जख्मी, इंज्युरी फॉर्म भरने में कोताही का आरोप

अंजली देवांगन को गेट की परीक्षा में 63वां स्थान

इस्पात नगरी भिलाई की एक होनहार छात्रा अंजली देवांगन ने गेट की परीक्षा में आल इंडिया में 63वां स्थान प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है। वर्तमान में अंजली रायपुर के मेटलर्जी ब्रांच में फाइनल इयर की छात्रा हैं। उनके पिता अंकुश देवांगन भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर हैं।

इसके अलावा अंकुश देवांगन संयंत्र के एक कुशल मूर्तिकार भी हैं, जिन्होंने सिविक सेंटर के प्रसिद्ध कृष्ण-अर्जुन रथ, सेल परिवार चौक, भिलाई होटल का नटराज, रुआबांधा का पंथी चौक, बोरिया गेट का पीएम ट्रॉफी चौक आदि का निर्माण किया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: BSP ने 2021-2022 से 18.2% ज्यादा किया फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन, बना रिकॉर्ड

अंजली की माता डॉ. सरिता देवांगन शासकीय माध्यमिक विद्यालय गोंडपेंद्री में व्याख्याता हैं। अंजली देवांगन के इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर भिलाई के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सहायक महाप्रबंधक एसके झा, वरिष्ठ प्रबंधक आरके गुप्ता, एके बंजारा तथा समस्त कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी।

निखिल को मिली JAM 2023 में 173वीं

भिलाई स्टील प्लांट के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर विनोद कुमार भोंडेकर के बेटे निखिल ने कामयाबी हासिल की है। संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि प्रवेश परीक्षा-Joint Admission Test for Masters (JAM) 2023 में 173वीं रैंक हासिल की है। आयोजक संस्थान आइआइटी गुवाहाटी ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। निखिल कुमार भोंडेकर ने परिवार सहित बीएसपी का मान बढ़ाया है।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: बगैर हेलमेट बाइक भगा रहे मजदूर को रोकने पर हंगामा, CGM-URM ने कहा-गेट पास करो कैंसिल, सतर्क हो जाएं आप भी…

इधर-वूमेन इंजीनियर्स स्कॉलरशिप में भिलाई की बेटी श्रेया ने बढ़ाया मान

टैलेंट स्प्रिंट एवं गूगल द्वारा इंजीनियरिंग में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए वूमेन इंजीनियर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश भर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की छात्राओं में से केवल 200 छात्राओं का चयन किया जाता है। उन्हें एक लाख रुपए स्कॉलरशिप, दो साल का कंप्यूटर में ऑनलाइन एडवांस कोर्स कराया जाता है। भविष्य में इन छात्राओं को जॉब में भी प्राथमिकता दी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 Exam: जूनियर ऑफिसर परीक्षा में दें बोनस अंक और हटाएं रिजनिंग में क्वालीफाई मार्क

चार राउंड की प्रतियोगिता के बाद सेक्टर-7 भिलाई निवासी श्रेया तिवारी का चयन इस प्रोग्राम के लिए हुआ है। बचपन से ही मेधावी श्रेया तिवारी वर्तमान में आईआईआईटी नया रायपुर में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं।

परिवहन एवं डीजल संगठन भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी रितेश कुमार तिवारी एवं मनीषा तिवारी की सुपुत्री हैं। ई-मेल के माध्यम से उनके चयन की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है।