CISF Maitri Cricket Tournament 2023: BSP, SSB, BSF, HDFC,SBI और दुर्ग, राजनांदगांव व बालोद पुलिस में टक्कर

CISF Maitri Cricket Tournament 2023 Matches will be held between BSP, SSB, BSF, HDFC, SBI and Durg, Rajnandgaon and Balod police
  • पहला मैच ग्रुप डी से आरटीसी उतई और बीएसपी ब्लास्टर (BSP) के बीच शाम 6 बजे से होगा। शाम 7.30 बजे से राजनांदगांव पुलिस और दुर्ग पुलिस के बीच खेला जाएगा।

अज़मत अली, भिलाई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआइएसएफ ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। भिलाई स्टील प्लांट, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, बीएसएफ, एसएसबी और दुर्ग, राजनांदगांव व बालोद पुलिस के बीच दोस्ताना मैच खेलने जा रहा है। इसका आगाज गुरुवार शाम को हो जाएगा।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सीआइएसएफ मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट (CISF Maitri Cricket Tournament) का आगाज भिलाई के सेक्टर-1 क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शाम 5 बजे सीआइएसएफ के आइजी संजय प्रकाश उद्घाटन करेंगे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: ट्रक चालकों की गुंडई, तोड़ा BSP बैरियर, पुलिस सहायता केंद्र पर ताला, अब बना स्टैंड

AD DESCRIPTION

पहला मैच ग्रुप डी से आरटीसी उतई और बीएसपी ब्लास्टर (BSP) के बीच शाम 6 बजे से होगा। शाम 7.30 बजे से राजनांदगांव पुलिस और दुर्ग पुलिस के बीच खेला जाएगा। ग्रुप बी से दूसरा मैच एसबीआइ राजनांदगांव और बालोद पुलिस के बीच रात 10 बजे होगा। ग्रुप सी से पहला मैच CISF सीएस और सेक्टर-9 मेडिकल के बीच रात 9 बजे से खेला जाएगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: सीजी रामायण महोत्सव: कुमार विश्वास प्रस्तुत करेंगे रामकथा, मैथिली ठाकुर, हंसराज और लक्खा भी देंगे प्रस्तुति

इसी तरह 26 मई को शाम 5 बजे से लीग मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बीएसएफ और एसएसबी मरौदा के बीच के बीच खेला जाएगा। शाम 7.30 बजे से बीएसपी यूनिवर्सल रेल मिल और SBI सेक्टर-1 के बीच भिड़ंत होगी। रात साढ़े 9 बजे स्पर्श हॉस्पिटल बनाम एमएमसी के बीच होगा। आखिरी मैच बीएम शाह हॉस्पिटल और HDFC बैंक के बीच होगा। 26 मई की विजेता टीम सेमी फाइनल खेलेगी। 28 मई की शाम 5 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बीएसएफ और एसएसबी ने मोर्चा संभाला है। इसी तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्र और हर समय बेहतर तालमेल बनाकर चलने के लिए दुर्ग, राजनांदगांव व बालोद पुलिस से सीधा वास्ता पड़ता है। इसलिए मैत्री मैच का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!