पांडेय जी चले बाबा धाम, जगह-जगह स्वागत, बोलबम से गूंजा शहर

  • 10 जुलाई को सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा से कांवर में जल लेकर करीब 120 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे।

सूचनाजी, भिलाई नगर। हर-हर महादेव औऱ बोलबम के जयघोष के साथ शनिवार को पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कंवरियों का जत्था बैजधाम धाम के लिए रवाना हुआ। सेक्टर 9 स्थित निवास में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ यह यात्रा आज शुरू हुई, जिसमें 100 से अधिक कांवरिये शामिल हैं।

इस दौरान इस्पात नगरी के विभिन्न चौक- चौराहों पर कार्यकर्ताओं और भिलाईवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री पाण्डेय ने सेक्टर 5 गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और भिलाईवासियों की खुशहाली की कामना की।

प्रेम प्रकाश पांडेय ने बताया कि वर्ष 2001 से प्रतिवर्ष भिलाई से सावन माह में बाबा प्रेम कांवरिया संघ बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा करता है। विगत 3 वर्षों में कोरोना महामारी की वजह से यह यात्रा नहीं हो पाई थी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा कठिन जरूर है, पर बाबा बैजनाथ हर बार उनकी यात्रा को आसान बना देते हैं।

10 जुलाई को सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा से कांवर में जल लेकर करीब 120 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। 14 जुलाईको झारखंड स्थित देवघर पहुंचेंगे। जहां वे बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद बाबा वासुकीनाथ को जल अर्पण करने के बाद वे भिलाई वापस पहुंचेंगे।

बाबा प्रेम कांवरिया संघ में रमेश माने, अजय पाठक, विष्णु पाठक, मनीष पाण्डेय, विनोद सिंह, दिलीप केशरवानी, विनोद शंकर द्विवेदी, अनूप तिवारी, प्रशांत पाण्डेय, सुधांशु सिंह, गोल्डी सोनी, वीरेंद्र जैन, विष्णु मिश्रा, शोभित राव, रोहित तिवारी, अशोक यादव, मुकेश सिंह आदि शामिल हैं।

बाबाधाम की यात्रा का इस्पात नगरी के सेक्टर 8 चौक, सेक्टर 10 चौक, सिविक सेंटर चौक, 7 एम चौक, सेक्टर 5 चौक, सेक्टर 4 चौक, बीएसएनएल चौक सेक्टर 1, मुर्गाा चौक, राज राजेश्वरी मंदिर पावर हाउस चौक, खुर्सीपार गेट, न्यू खुर्सीपार, सिरसा गेट, भिलाई तीन, चरोदा व कुम्हारी में भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश यादव, तिलकराज यादव, जोनाथन, रेहान अहमद, रविन्द्र भगत, विष्णु पाठक, सुधांशु सिंह, राजेंद्र नायक, संतराम देवांगन, शिवप्रकाश शिबू, राजेश गुप्ता, मदन सेन, प्रवीण पाण्डेय, संजय साहू, अरविंद जैन, जे. श्रीनिवास राव, बसंत प्रधान, पीयूष जैन, आशीष अग्रवाल, रश्मि सिंह, विशाल सिंह, स्वराज द्विवेदी, दिनेश गौतम, अरविंद वर्मा, गिरगेश पाण्डेय, पियूष मिश्रा, गारगी शंकर मिश्र, अनिल सोनी, बुद्धन ठाकुर, मुरलीधर अग्रवाल, श्याम सुंदर राव, जोगिंदर शर्मा, संतोष अग्रवाल, प्रशांत अकांत, केके तिवारी, पप्पू तिवारी आदि द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।