Suchnaji

Bhilai में हाउस लीज का मामला गरमाया, 27 जून को बनेगी एक कमेटी, CM-BSP से होगी बातचीत

Bhilai में हाउस लीज का मामला गरमाया, 27 जून को बनेगी एक कमेटी, CM-BSP से होगी बातचीत
  • लीज से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी एवं एक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
  • बीएसपी मकानों के लीजधारकों की बैठक रविवार को प्रगति भवन में आयोजित हुई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। वर्तमान में जिला प्रशासन के निर्देश पर बीएसपी प्रबंधन ने टाउनशिप के लीजधारकों से लीज रजिस्ट्री कराने का नोटिस जारी कर दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने 5 चरणों में लगभग 4500 मकानों को लीज पर दिया था। अनुबंध के दौरान लीजधारकों ने उस समय के बाजार भाव के हिसाब से भुगतान किया था।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 2014 से पहले रिटायर होने वालों को भी चाहिए उच्च पेंशन, सुप्रीम कोर्ट करेगा जुलाई में सुनवाई

AD DESCRIPTION

लीज पर रजिस्ट्री की चर्चा न तो प्रबंधन ने की थी, न ही उस समय जिला प्रशासन की ओर से कोई प्रस्ताव था। लीजधारकों की प्रगति भवन में आयोजित बैठक में लीज की रजिस्ट्री, लीज का नवीनीकरण आदि प्रमुख मुद्दों पर लीजधारकों ने विस्तृत चर्चा की गई।

वक्ताओं ने इस बैठक में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने लांग रेल प्रोजेक्ट के समय अपनी टाउनशिप के मकानों को लीज पर देने का निर्णय लिया था। लांग रेल प्रोजेक्ट भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था, जिसके लिए 4500 मकानों को लीज पर देकर इस धनराशि का उपयोग इस कार्य के लिए किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: IISCO Burnpur Steel Plant: कर्मचारी से अधिकारी बनने वाले डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन से सम्मानित, जूनियर आफिसर गदगद

लांग रेल प्रोजेक्ट की सफलता से भिलाई इस्पात संयंत्र व सेल को लाभ हुआ। अतः लीजधारकों के मुद्दों पर प्रबंधन व राज्य सरकार को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। विदित हो कि आज से लगभग 20-22 वर्ष पूर्व जिन लीजधारकों ने लीज पर मकान लिया था उनमें से आधे से ज्यादा लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं लीज नवीनीकरण जब होगा तब तक बाकी बीएसपी में कार्यरत लीजधारक सेवानिवृत्त हो चुके होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के ऑक्सीजन प्लांट में गैस रिसाव, 4 कर्मचारी फंसे, और फिर…

वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 27 जून 2023 को सायं 6.00 बजे प्रगति भवन में सभी लीजधारकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें लीज से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी एवं एक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जो राज्य सरकार एवं बीएसपी प्रबंधन से विस्तृत चर्चा कर लीज से जुड़े सभी मुद्दों का निराकरण किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: नागालैंड से Bhilai Steel Plant पहुंचे 42 स्टूडेंस, जानिए वजह…

बैठक में आरसी शर्मा, रामजसपाल, एमके मिश्रा, कृष्णा शाह, जेके भोसले, एमके विनोदिया, केके बहरे, दीपक बैनर्जी, एस के बर्धन, एस के सोनी, बीके लुहा, एके पिल्ले, के राजेन्दर, अरविंद श्रीवास्तव, एन पी जाजूर्ले, पीसी नागोरी आदि उपस्थित थे।