- 12 लीग मैच 10-10 ओवर के होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल 15-15 ओवर के खेले जाएंगे।
सूचनाजी न्यूज़, बर्नपुर। सेल के अधिकारियों से जुड़ी खास खबर है। IISCO ऑफिसर्स प्रीमियर लीग (IOPL) शुरू होने जा रही है। 6 मई को आगाज होगा। 10 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। खास बात यह है कि क्रिकेट टीम के मालिक ईडी, सीजीएम हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Big News: छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट, 5 सीट से दुर्ग जिले के नेता लड़ रहे चुनाव
IOPL का पहला नीलामी सीजन पूरा कर लिया गया है। बर्नपुर क्लब में शाम 6:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक आयोजित किया गया था।
आठ टीम के मालिक सुरजीत मिश्रा ईडी (प्रोजेक्ट्स), अभिक डे ईडी (एमएम), एमआर गुप्ता ईडी (वर्क्स), यूपी सिंह ईडी (पी एंड ए), सुशांत सिन्हा (सीएमओ आई/सी), एसआर दास (सीजीएम आई/सी सर्विसेज), डीआईसी प्रतिनिधि डॉ एके झा सीएमओ, ईडी (वर्क्स) प्रतिनिधि सीजीएम विनीत रावल (मैकेनिकल) और सीजीएम पीके मिश्रा हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: एक ही घर में दोबारा हादसा, जान जाने के इंतजार में BSP
ईडी (एफ एंड ए) प्रतिनिधि दीपक जैन सीजीएम (इलेक्ट्रिकल) अपने-अपने कप्तानों के साथ वहां मौजूद थे।
आईओए अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन के भाषण के साथ नीलामी शुरू हुई। नीलामी 2 आईएसपी अधिकारियों डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय और सौरेन सेट द्वारा प्रस्तुत की गई, जबकि तकनीकी सहायक आईओए जीएस निशिकांत चौधरी थे।
बता दें कि टेनिस बॉल से क्रिकेट मैच खेला जाएगा। 12 लीग मैच 10-10 ओवर के होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल 15-15 ओवर के खेले जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Sail RSP News: आप हो जाइए सतर्क, ये तस्वीर आपको डरा देगी
जानिए नीलामी प्रक्रिया के बारे में…
कुल नीलाम हुए खिलाड़ी 110 हैं। 72 खिलाड़ी बिके और 38 खिलाड़ी नहीं बिके।
प्रत्येक टीम को कुल 500 अंक आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक टीम को इन आवंटित अंकों के विरुद्ध कुल 15 खिलाड़ी खरीदने हैं।
प्रत्येक खिलाड़ी के पास 10 आधार अंक हैं या जिस स्तर से नीलामी शुरू की जानी है।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई इस्पात संयंत्र ने भारतीय रेलवे को भेजी R-350 हीट-ट्रीटेड रेल की दूसरी रेक
शीर्ष तीन महंगे खिलाड़ी
1) राकेश कुमार यादव, प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) 175 अंक।
2) लक्ष्मीकांत एसएम पीडी 120 अंक
3) देबोरीशी रॉय 100 अंक।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पाने के लिए भरना होगा 10D फॉर्म, जानिए प्रोसेस और कितनी है इसकी जरूरी
जानिए IOPL punch line और टीम के नाम
“बर्बादियों का शोक मनाना फिजूल था,
बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया !..”
ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Weather: भीषण गर्मी के बीच राहत वाली वेदर रिपोर्ट, यहां होगी बारिश
IOPL Team…
1) “RAPID RAPTORS” :
“Champions never sleep,
the eternal spirit keep
them alert and awake.”
ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Weather: भीषण गर्मी के बीच राहत वाली वेदर रिपोर्ट, यहां होगी बारिश
2) “RISING SUN” :
“You don’t need to play every ball,
but every ball needs your judgement.”
3) “KNIGHT RIDERS” :
“For once cricket has claimed you,
it never lets you go..”
4) “LIGHTING LEGENDS” :
“Enjoy the game,
chase your dreams and
become Champion!..”
5) “CRICKET BASHERS” :
“One team,
one dream…
To be come champion”
6) “IMPACT IGNITERS” :
“Cricket isn’t life or death.
It’s much more important.”
7) “CRICKET AVENGERS” :
“Leave Nothing Undared.
Because we are Avengers!..”
8) “STAR STRIKERS” :
“Attitude is everything..
Because we are champion..”
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: इंतजार खत्म अब मतदान, लाइव वीडियो से नजर रखेगा चुनाव आयोग