शिवनाथ नदी किनारे BSP की 7 करोड़ की जमीन पर कब्जेदारों की खेती, 12 एकड़ भूमि से खदेड़े गए अतिक्रमणकारी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट की जमीन से कब्जेदारों को खदेड़ने का सिलसिला जारी है। भिलाई टाउनशिप के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी अभियान तेज कर दिया गया है। बीएसपी की जमीन से कब्जेदारों के बेदखल करने की कवायद शुरू हो गई है।

शनिवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के भूमि विभाग व प्रवर्तन विभाग द्वारा ग्राम-चिखली दुर्ग में बीएसपी भूमि कार्रवाई की गई। इस भूमि पर कब्जा करके लोगों द्वारा खेती की जा रही है। इसे आरआई, पटवारी के उपस्थित में सीमांकन किया गया। करीब 12 एकर बीएसपी भूमि चिन्हित की गई। इस भूमि में कुछ लोगों द्वारा खेती की जा रही थी।

भूमि विभाग तथा प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की टीम द्वारा प्रातः आरआई, पटवारी व ग्राम कोटवार की उपस्थिति में खसरा नंबर 02 तथा खसरा नंबर 28 में नापी कर के सीमांकन किया गया। खेती करने वालो को समझाइश देकर हटाया गया। शाम तक कार्यवाही चली व सीमांकन कार्य पूर्ण किया गया। बीएसपी भूमि के एक तरफ से शिवनाथ नदी तथा दूसरे तरफ से नाली बहती है। अंत में सीमांकित भूमि तथा कार्यवाही का पंचनामा बनाया गया। इस भूमि का मूल्य लगभग सात करोड़ रुपये बताया जा रहा है।