Suchnaji

BSP सिंटर प्लांट-3 में अधिकारियों-कर्मचारियों ने पहले चमकाई सड़क, फिर रैली से दिया स्वच्छता का सबक

BSP सिंटर प्लांट-3 में अधिकारियों-कर्मचारियों ने पहले चमकाई सड़क, फिर रैली से दिया स्वच्छता का सबक

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कर्मचारी-अधिकारी हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे। विभाग में साफ-सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया।

AD DESCRIPTION

सिंटर सयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार दत्त के नेतृत्व में सिन्टर संयंत्र-3 (एसपी-3) में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत के लक्ष्य में सहयोग और भागीदारी के उद्देश्य से यह स्वच्छता रैली आयोजित की गई। रैली में सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति ने एक स्वर में स्वच्छता बनाये रखने की शपथ ली और इस कड़ी को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी प्राप्त की जिससे भविष्य में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता बनी रहे।

यह रैली सिंटर भवन से निकल कर लुब्रिकेशन, वेंटिलेशन अनुभाग होते हुए मशीन-1 से मशीन-2 तक आयोजित की गई। इसी कड़ी में मशीन-1 से मशीन-2 तक के आवागमन पथ की संपूर्ण साफ-सफाई की गई।

कार्यक्रम में सिंटर प्लांट के अधिकारी व कर्मचारी सहित कार्मिक विभाग से कार्मिक अधिकारी, अति श्रम कल्याणकारी अधिकारी और ठेका श्रमिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एसपी 3) एमआरके शरीफ की अगुवाई में प्रचालन प्रमुख एके बेडेकर, मैकेनिकल प्रमुख सीएस राम तथा इलेक्ट्रिकल प्रमुख सौरभ वार्ष्णेय की टीम ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।