सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के वेलफेयर बिल्डिंग क्रमांक-8 में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। ब्लास्ट फर्नेस विभाग में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले कर्मचारियों को माह फरवरी 2023 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार वर्मा-मास्टर टेक्नीशियन एवं एम दिलेश्वर राव, ओसीटी को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता एवं मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य तोकदार ने अपने सम्बोधन में सभी पुरस्कृत विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी अरविंद गुप्ता, एस बलराज, आर आनंद, विकास नशीने, अभीक चक्रवर्ती, नवीन तिवारी, विनीत जौहरी, रमेश, विक्की लबाडे, ए श्रीनिवास राव, पवन वर्मा भी उपस्थित थे। उपस्थित सभी अतिथियों ने भी अपने सम्बोधन में सभी पुरस्कार विजेताओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक (कार्मिक) ब्लास्ट फर्नेस बीजू जॉर्ज द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन मोहन श्रीवास्तव, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, प्रदीप खरे, ममता एवं उर्मी वर्मा का भी विशेष योगदान रहा।