- तत्कालीन जिलाधीश दुर्ग ने RUB के निर्माण पश्चात रेलवे मानव सहित फाटक को स्थाई रूप से बन्द करने की सहमति प्रदान की गई थी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग जिले (Durg District) के रहवासियों के लिए यह खबर बहुत ही खास है। जिस रेलवे फाटक (Railway Crossing) से लोग आवाजाही कर रहे थे, अब वह स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रेलवे ने नियम के तहत कार्रवाई करते हुए फाटक बंद करने का फैसला लिया है।
मानव सहित समपार फाटक संख्या 436 (उरला फाटक) किमी 844/20 तथा फाटक संख्या 438 (डी-केबिन गेट) कि.मी. 846/28 के स्थान पर रोड अण्डर ब्रिज (RUB) का निर्माण कार्य रेलवे द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।
तत्कालीन जिलाधीश दुर्ग द्वारा रोड अण्डर ब्रिज (RUB) के निर्माण पश्चात रेलवे मानव सहित फाटक क्र. 436 (उरला) एवं फाटक क्र. 438 को स्थाई रूप से बन्द करने की सहमति प्रदान की गई थी।
इसलिए सड़क यातायात एवं रेल यातायात की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फाटक क्रमांक 436 (उरला फाटक) तथा फाटक संख्या 438 (डी-केबिन गेट) को रेलवे द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर को स्थाई रूप से बन्द कर सड़क यातायात के लिए रोड अण्डर ब्रिज (RUB) को चालू करना सुनिश्चित किया गया।