Suchnaji

Bhilai Township में कचरा उठाने की नई व्यवस्था के साथ बवाल शुरू, अपने हाथों से ही रोज रिक्शा में डालना होगा गार्बेज

Bhilai Township में कचरा उठाने की नई व्यवस्था के साथ बवाल शुरू, अपने हाथों से ही रोज रिक्शा में डालना होगा गार्बेज

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में कचरा उठाने की व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया गया है। अब आपके घर पर एक बंदा रिक्शा लेकर आएगा और गीला और सूखा कचरा ले जाएगा। लेकिन, शर्त यह है कि गार्बेज रिक्शा में आपको ही अपने हाथों से कचरा रखना है। पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का कर्मचारी कचरे को हाथ नहीं लगाएगा। अगर, आप अपने हाथ से कचरा नहीं रख पाए तो 24 घंटे बाद दोबारा मौका मिलेगा।

AD DESCRIPTION

कचरा उठाने को लेकर आपने अगर विरोध किया तो घर में ही कचरा सड़ता रहेगा। इस बात को लेकर विरोध शुरू हो गया है। बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग की नई व्यवस्था पर आपत्ति दर्ज करा दी गई है। सीजीएम टाउनशिप से इस बारे में बातचीत भी हो गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने Suchnaji.com को बताया कि यूनियन दफ्तर में कर्मचारियों ने बीएसपी की नई व्यवस्था पर आपत्ति दर्ज कराई है। पुरानी व्यवस्था के तहत एक ट्रैक्टर घर के सामने से गुजरता था। कर्मचारी या अधिकारी घर का कचरा दरवाजे पर रख देते थे, जिसे गार्बेज कलेक्शन करने वाले बंदे उठा लेते थे। अब इस सिस्टम को बंद कर दिया गया है।

हाथ रिक्शा आएगा और आपको ही कचरा उसमें डालना है। कर्मचारियों की बढ़ती नाराजी से सीजीएम टाउनशिप जेवाई सपकाले को अवगत कराया गया है। अब कचरे को लेकर कर्मचारी तनाव में आ गए हैं। वंश बहादुर सिंह ने कहा कि पहले अच्छी व्यवस्था चल रही थी, जिसे बिगाड़ दिया गया है। एक्सप्रीमेंट के चक्कर में व्यवस्था पटरी से उतर रही है। आयेदिन विवाद होगा। टाउनशिप में जहां-जहां नई व्यवस्था शुरू हुई, वहां विरोध हो रहा है। सेक्टर-2 में शुरू हो गया है। सेक्टर-1 में टैक्टर ही आ रहे हैं।