सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की मॉडल कैंटीनों का मामला तूल पकड़ रहा है। बीएकेएस बोकारो (BAKS Bokaro) ने प्रबंधन को चेतावनी दे दी है। गुणवत्ता सुधार न होने पर घेराबंदी की धमकी दी गई है।
बीएसएल प्रबंधन संयंत्र (BSL Management ) का भीतर तीन मॉडल कैंटीन चलाने के लिए प्राईवेट कैंटीन कैटर्स से निविदा आमंत्रित किया है। इसके लिए तीन वर्षों में तीनों कैंटीन संचालन के लिए, बीएसएल प्राइवेट कैटर्स को 1 करोड़ 68 लाख 65 हजार रुपया का भुगतान करेगी।
इस पर बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन को प्रस्तावित कैंटीनों में सेल कारपोरेट कार्यालय की तर्ज पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा दर तय करने के लिए पत्र दिया है।
बोकारो इस्पात प्रबंधन द्वारा बोकारो इस्पात संयंत्र के भीतर एसएमएस 1, हॉट स्ट्रीप मिल तथा आरएमएचपी कैंटीन का संचालन हेतु टेंडर निकाला गया है। इसमे संचालनकर्ता अभिकर्ताओं को बीएसएल प्रबंधन द्वारा आर्थिक सहायता देने का भी जिक्र है।
कैंटीन टेंडर का विवरण इस प्रकार
SMS 1 कैंटीन: टेंडर वैल्यू-4019220.00
RMHP कैंटीन: टेंडर वैल्यू-6422652.00
HRCF कैंटीन: टेंडर वैल्यू-6424056.00
रहने और इलाज का भी खर्च उठाएगा बीएसएल
इसके अतिरिक्त , कैंटीन अभिकर्ताओं को कैंटीन भवन, बिजली, पानी, फर्नीचर, बर्तन, एसी, कूलर, पंखा, उसमे कार्यरत कर्मचारियों के रहने के लिए आवासीय व्यवस्था, इलाज की सूविधा (पूर्व में इंडियन कॉफी हाउस के कर्मचारियों को भी दिया गया था) भी दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें :Bhilai Steel Plant: कोक ओवन के कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
करोड़ों का खर्च, इसलिए क्वालिटी से समझौता न हो
स्वभाविक है कि जब इतनी बड़ी धनराशी, कैंटीन अभिकर्ताओं को दी जा रही है तो बीएसएल कार्मिकों के लिए कैंटीन खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता तथा दर, टाटा स्टील और सेल कारपोरेट कार्यालय में संचालित कैंटीनों जैसी होनी चाहिए या पूर्णतः निःशुल्क होनी चाहिए।
स्पेशल आई-कार्ड जारी किया जाए
वहीं, वर्तमान कैंटीन संचालक, बीएसएल प्रबंधन को किराया देकर/शुल्क अदा कर बाजार दर पर खाद्य सामाग्री की बिक्री कर रहे है। यूनियन ने मांग किया है कि बाहरी व्यक्ति/गैर कार्मिक वर्ग, इस सब्सिडी का फायदा न उठा सकें। इसके लिए प्रत्येक बीएसएल, सेल कार्मकों को एक स्पेशल आई कार्ड, पास, कूपन देने की व्यवस्था भी की जाए।
साथ ही कैंटीन में खाद्य पदार्थों की दर तथा गुणवत्ता की निगरानी के लिए कैंटीन कमेटी में यूनियन प्रतिनिधि को भी जगह दी जाए।
चाय-कॉफी और भोजन का रेट करें कम
जब बीएसएल प्रबंधन तीन वर्षों में 1 करोड़ 68 लाख रुपया का भुगतान करेगी। साथ ही मकान, बिजली,पानी बर्तन, गैस, फर्नीचर आदि भी निःशुल्क भी दिया जा सकता है। तब तो चाय, कॉफी एक-दो रुपया में, खाना-नाश्ता 5 रुपया में दिया जाना चाहिए।
दिलीप कुमार-महासचिव, बीएकेएस बोकारो