SAIL BSP के 2 GM का राउरकेला, दुर्गापुर स्टील प्लांट विजिलेंस में ट्रांसफर, सत्यब्रत कर होंगे Bhilai के विजिलेंस चीफ

-विभागीय कामकाज को बेहतर करने के लिए बीएसपी के अधिकारियों का राउरकेला और दुर्गापुर स्टील प्लांट ट्रांसफर किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के 3 जनरल मैनेजर का ट्रांसफर कर दिया गया है। विजिलेंस, प्रोजेक्ट और नगर सेवाएं विभाग के जीएम के ट्रांसफर का आदेश सेल कारपोरेट आफिस से जारी किया गया है। ट्रांसफर का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। विभागीय कामकाज को बेहतर करने के लिए बीएसपी के अधिकारियों का राउरकेला और दुर्गापुर स्टील प्लांट ट्रांसफर किया गया है।

बीएसपी नगर सेवाएं विभाग के जीएम इंचार्ज सुब्रत प्रहराज का ट्रांसफर राउरकेला स्टील प्लांट जीएम विजिलेंस एंड एसीवीओ किया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के जीएम विजिलेंस सत्यब्रत कर को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अब वह जीएम विजिलेंस और एसीवीओ होंगे। बीएसपी के जीएम प्रोजेक्ट प्रदीप भरथन को दुर्गापुर स्टील प्लांट भेजा गया है। इनको भी जीएम विजिलेंस एंड एसीवीओ बनाया गया है।

जीएम इंचार्ज TSD सुब्रत प्रहराज पिछले 11 साल से एक ही पद है। ईमानदार छवि की वजह से विजिलेंस में जिम्मेदारी दी गई है। ओडिशा के रहने वाले हैं। इसलिए लंबे समय से घर वापसी की कोशिश में लगे रहे। अब कामयाबी मिल गई है।

साथ ही भिलाई टाउनशिप से छुटकारा भी मिल गया है। कुछ वर्ष पूर्व वीआर के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन प्रबंधन ने इनकी ईमानदार छवि को देखते हुए आवेदन को खारिज कर दिया था। कंपनी की सेवा से अलग नहीं होने दिया था।