Suchnaji

SAIL Recruitment: सरकारी नौकरी का मौका, IISCO Steel Plant में होगी 2 हजार डिप्लोमा इंजीनियर की भर्ती

SAIL Recruitment: सरकारी नौकरी का मौका, IISCO Steel Plant में होगी 2 हजार डिप्लोमा इंजीनियर की भर्ती

-आइएसपी की उत्पादन क्षमता 3MT है।
-सेल ने क्षमता को 7.5MT तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
-लगभग 2000 डिप्लोमा इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी।
-5 अप्रैल 2023 को 105 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

AD DESCRIPTION

अज़मत अली, भिलाई। अगर आप डिप्लोमा की पढ़ाई कर चुके हैं या कर रहे हैं तो बेहतर नौकरी का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority Of India Limited) में डिप्लोमा इंजीनियर के लिए लगातार नौकरी के द्वार खुल रहे हैं।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल (SAIL) की वेबसाइट पर आज नजर बनाए रखें, किसी दिन भी बड़ा मौका हाथ लग सकता है। इसलिए सेल में निकलने वाली वैकेंसी को नजर अंदाज मत कीजिए। हां, खास बात यह कि दलालों के चंगुल में मत फंसिएगा। आप सेल की वेबसाइट से ही पूरी जानकारी लीजिए।

सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Steel Plant) में करीब 2 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है। आइएसपी (ISP) के एक्सपांशन प्रोजेक्ट के तहत डिप्लोमा होल्डर को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा। 105 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब अगले चरण में 2 हजार वैकेंसी कई चरणों में आएगी।

Steel Authority Of India Limited के बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन (Burnpur Diploma Engineer Welfare Association) ने वैकेंसी आने का दावा किया है। एसोसिएशन ने यह दावा आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज को लिखे पत्र में किया है।

डिप्लोमा इंजीनियर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक में एक-एक आंकड़ा साझा किया। जनरल सेक्रेटरी लव कुमार मन्ना ने बताया कि SAIL-ISP में लगभग 1400 डिप्लोमा इंजीनियर कार्यरत हैं, जिनमें से लगभग 1000 एसोसिएशन के सदस्य हैं।

वर्तमान में संयंत्र की उत्पादन क्षमता 3MT है और सेल चेयरमैन ने क्षमता को 7.5MT तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है, जिसके परिणामस्वरूप आने वाले वर्षों में लगभग 2000 डिप्लोमा इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी, जिसकी प्रक्रिया 5 अप्रैल 2023 को 105 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया (लिखित परीक्षा) के साथ शुरू हो चुकी है।