Suchnaji

SAIL RSP-BSL के DIC अतनु भौमिक को मिला कलिंग व्यापार श्रेष्ठता पुरस्कार

SAIL RSP-BSL के DIC अतनु भौमिक को मिला कलिंग व्यापार श्रेष्ठता पुरस्कार
  • श्रम एवं ईएसआई विभाग, ओडिशा सरकार, सार्वजनिक उद्यम संस्थान हैदराबाद और ओडिशा राज्य उत्पादकता परिषद, भुवनेश्वर के सहयोग से कार्यक्रम हुआ।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक को कलिंग व्यापार श्रेष्ठता पुरस्कार से नवाजा गया है। सेल, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के अतिरिक्त प्रभार सहित राउरकेला इस्पात संयंत्र  (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक को भुवनेश्वर में वर्ष 2022 के लिए प्रतिष्ठित कलिंग व्यापार श्रेष्ठता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का बड़ा सवाल, Higher Pension के बदले न्यूनतम पेंशन का होगा विकल्प?

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

श्रम एवं ईएसआई विभाग (ESI Department), ओडिशा सरकार (Government of Odisha), सार्वजनिक उद्यम संस्थान हैदराबाद (Institute of Public Enterprises Hyderabad) और ओडिशा राज्य उत्पादकता परिषद, भुवनेश्वर (Odisha State Productivity Council, Bhubaneswar) के सहयोग से गुणवत्ता एवं पर्यावरण प्रबंधन सेवा संस्थान (आई.क्यू.ई.एम.एस) द्वारा आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी: हाथापाई के बाद अब मामला पहुंचा पंजीयक तक, लगी आरोपों की झड़ी

आयुक्त-सह-सचिव, श्रम एवं रोजगार राज्य बीमा विभाग, ओडिशा सरकार आरएस. गोपालन ने श्री भौमिक को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के महावाणिज्य दूतावास के झा. लियू, सेल के स्वतंत्र निदेशक, आईएसएसए अशोक कुमार त्रिपाठी, जर्मनी के ग्लोबल एक्टिंग अंतर्राष्ट्रीय अनुभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कार्ल-हेंज नोएटेल, खान निदेशक, ओडिशा सरकार, जी राजेश, निदेशक, खान सुरक्षा विभाग, ओडिशा सरकार कृष्णेंदु मंडल, श्रम आयुक्त एवं निदेशक, फैक्टरी एवं बॉयलर निदेशालय, ओडिशा सरकार अनुपम साहा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कांग्रेस की नेशनल कमेटी में भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, सलमान, वासनिक, मुकुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी