Suchnaji

SAIL Strike: Bhilai सेक्टर 1 साप्ताहिक मार्केट में संयुक्त ट्रेड यूनियन ने किया नुक्कड़ सभा, प्रबंधन को झुकाने का भरा दम

SAIL Strike: Bhilai सेक्टर 1 साप्ताहिक मार्केट में संयुक्त ट्रेड यूनियन ने किया नुक्कड़ सभा, प्रबंधन को झुकाने का भरा दम
  • अपील किया गया कि 29 एवं 30 जनवरी के हड़ताल को मुकम्मल कामयाब बनाएं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 29 एवं 30 जनवरी 2024 को वेतन समझौता पूर्ण करने की मांग को लेकर सेल के सभी इकाइयों में प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयंत्र के साथ-साथ सेक्टर में भी जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाएं की जा रही है, जिसके तहत आज सेक्टर 1 साप्ताहिक मार्केट में संयुक्त ट्रेड यूनियन ने सभा की जिसमें कर्मियों से अपील किया गया कि 29 एवं 30 जनवरी के हड़ताल को मुकम्मल कामयाब बनाएं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना: 50 हजार रुपए मिलेगा शादी के लिए, यहां कीजिए आवेदन

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

प्रबंधन की मंशा होती तो कब का हो जाता वेतन समझौता

संयुक्त यूनियन के नेताओं (joint union leaders) ने कहा कि जब 30 जून के हड़ताल का आह्वान किया गया था तब प्रबंधन ने 22 जून को 1 दिन के लिए वर्चुअल बैठक बुलाया था एवं 27 जून तक लगातार 6 दिन वर्चुअल मीटिंग किया उसमें भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो कर्मियों ने 30 जून की हड़ताल को सफल बनाया इसके बाद 15% तक पर्क्स ना दे पाने की बात कहने वाला प्रबंधन 26.5% पर्क्स देने के लिए राजी हो गया एवं तीन माह के अंदर समझौते के बाकी मुद्दों का समाधान निकाल लेने की बात कहा उसके बाद से लेकर अब तक 29 माह से ज्यादा समय बीत चुका है किंतु प्रबंधन लगातार बैठक करके वेतन समझौता को पूर्ण करने की दिशा में कोई पहल नहीं किया है यदि प्रबंधन की मंशा होती तो लगातार बैठक कर कब का वेतन समझौता पूर्ण कर चुका होता इसीलिए प्रबंधन के इस रवैया के खिलाफ 29 एवं 30 जनवरी 2024 का हड़ताल का आह्वान किया गया है जिसे कामयाब बनाना है

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: बीएसएल ने Value Added Products के लिए राम चरण प्राइवेट लिमिटेड से किया MOU साइन

कर्मियों पर नई-नई शर्तें थोप रही है प्रबंधन

संयंत्र के अंदर लगातार चोरी की घटनाएं जारी है सुरक्षा हर स्तर पर ताक पर रखी जा रही है कर्मियों के न्यूनतम मांगों तक के पूर्ण नहीं किया जा रहा है वेतन समझौता पूर्ण नहीं किया जा सका है रात्रि पाली अलाउंस हाउस रेंट अलाउंस एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट ठेका श्रमिकों का सम्मानजनक वेतन आदि लंबित है दूसरी तरफ प्रबंधन बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम आरएफआईडी कार्ड सहित और न जाने क्या-क्या शर्तों को कर्मियों पर थोप रही है

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: पति करते हैं प्लांट में काम, पत्नीजी ने जाना RSP कैसे कर रहा देश का नाम

सभी कर्मियों को उतरना होगा संघर्षों में

संयुक्त यूनियन के नेताओं ने कहा कि वेतन समझौता का संघर्ष किसी एक यूनियन का नहीं बल्कि संयुक्त रूप से सभी यूनियनों एवं उससे जुड़े हुए सभी कर्मचारियों का है इसीलिए इस संघर्ष में सभी यूनियनों एवं उससे जुड़े हुए सभी कर्मियों को संघर्ष में उतरना होगा तभी यह संघर्ष मुकम्मल कामयाब होगा एवं हम सब मिलकर सम्मानजनक वेतन समझौता करवा पाएंगे

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 उच्च पेंशन: EPFO के फॉर्मूले पर SAIL कर्मी की पेंशन बन रही 44795 रुपए