Suchnaji

SAIL हड़ताल: NJCS मीटिंग से पहले दे दिया नोटिस, संयुक्त यूनियन सभी प्लांट और खदान में करेगी 29-30 को हड़ताल

SAIL हड़ताल: NJCS मीटिंग से पहले दे दिया नोटिस, संयुक्त यूनियन सभी प्लांट और खदान में करेगी 29-30 को हड़ताल
  • SAIL हड़ताल: NJCS मीटिंग से पहले दे दिया नोटिस, संयुक्त यूनियन सभी प्लांट और खदान करेगी 29-30 को हड़ताल

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के बकाया एरियर, पूर्ण बोनस और भत्ते आदि को लेकर हड़ताल की नोटिस प्रबंधन को सौंप दिया गया है। सेल के सभी प्लांट और खदान की संयुक्त यूनियन की तरफ से नोटिस दिया गया है। 29 व 30 जनवरी को हड़ताल होनी है,जबकि सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन के बीच 20 जनवरी को दिल्ली में बैठक होनी है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों की समस्याओं का खुला पिटारा

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल के बोकारो, भिलाई, राउरकेला, इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर, अलॉय, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट, दल्ली राजहरा ग्रुप ऑफ माइंस, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, राउरकेला की खदानों में हड़ताल होनी है। भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त यूनियन ने हड़ताल नोटिस देने से पहले मुर्गा चौक पर प्रदर्शन किया। प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की। बकाया भुगतान की मांग की। प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को संबोधित मांग पत्र आइआर विभाग के जीएम जेएन ठाकुर को सौंपा गया है।

ये खबर भी पढ़ें : श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में इंटरनेशनल कांफ्रेंस 11-12 को, इस पर होगा मंथन

संयुक्त ट्रेड यूनियन ने हड़ताल नोटिस पर दिखाई एकजुटता  

संयुक्त ट्रेड यूनियन ने सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक मुर्गा चौक पर सेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन  करने के पश्चात  29 एवं 30  जनवरी की हड़ताल का नोटिस आई आर के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर के माध्यम से बीएसपी प्रबंधन को दिया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Foundation Day 2024: तैयार हो जाइए 24 जनवरी को लगानी है 5 किलोमीटर की दौड़, 5 हजार तक का इनाम

84 महीना बीत जाने के बाद भी प्रबंधन द्वारा वेतन समझौता को पूर्ण न करने के विरोध में प्रदर्शन किया एवं 39 माह का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पिछले साल से ज्यादा बोनस, ग्रेच्युटी सीलिंग हटाने, ठेका कर्मियों का वेतन समझौता आदि मांगों को लेकर 29 एवं 30 जनवरी 2024 को दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है।

नोटिस देने वाले यूनियन में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एक्टू, लोईमु, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष 2023-24: भिलाई स्टील प्लांट ने 3 तिमाही में उड़ाया प्रोडक्शन रिकॉर्ड का गर्दा

झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस में भी स्ट्राइक नोटिस

इधर-झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस में भी स्ट्राइक नोटिस मैनेजमेंट को दे दिया गया है। सभी यूनियन एक साथ मिल कर किरीबुरु जनरल ऑफिस पहुंचे। नारेबाजी की और फिर नोटिस सौंप दिया गया।

नतीजा न निकलने पर होगी ऐतिहासिक हड़ताल

श्रमिक नेताओं ने कहा कि यूनियनों द्वारा बार-बार एनजेसीएस की बैठक बुलाने की मांग करने के बाद भी प्रबंधन बैठक नहीं बुला रहा था। ट्रेड यूनियनों द्वारा हड़ताल की घोषणा के बाद प्रबंधन द्वारा 20 जनवरी को एनजेसीएस की बैठक बुलाया गया है,  जिस पर संयंत्र के सभी कर्मी नजर गड़ाए बैठे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 4 में उत्कल उत्सव स्पोर्ट्स की धूम, मस्ती में सब डूबे

प्रचार के दौरान यूनियनों से स्पष्ट कह रहे हैं कि यदि  20 जनवरी को बुलाए गए बैठक में कर्मियों के पक्ष में सकारात्मक नतीजा नहीं निकलता है तो कर्मी 29 एवं 30 जनवरी के हड़ताल में स्वेच्छा से शामिल हो जाएंगे और 29 -30 जनवरी की हड़ताल ऐतिहासिक होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL खदानों को NMDC में मर्ज करने की उठी आवाज, NJCS पर टिकी निगाहें

हक का पैसा देने के लिए आनाकानी न करे प्रबंधन

हड़ताल का नोटिस देने के दौरान आयोजित हुई प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संयुक्त यूनियन के नेताओं ने कहा कि प्रबंधन कर्मियों के हक का पैसा देने के लिए आनाकानी कर रही है, जबकि मेहनत लगन एवं संयंत्र के प्रति समर्पण के कारण ही कर्मी संयंत्र के उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हुए सेल के लिए ऐतिहासिक लाभ अर्जित कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL खदानों को NMDC में मर्ज करने की उठी आवाज, NJCS पर टिकी निगाहें

इसके बावजूद प्रबंधन की आनाकानी जारी है जिसके खिलाफ संयंत्र के नियमित कर्मी एवं 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2020 के दौरान  सेवानिवृत हो चुके कर्मियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जो प्रबंधन के सामने हड़ताल के रूप में फूटेगा।

ये खबर भी पढ़ें : हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं, गृह मंत्रालय ने कहा-अफवाह न फैलाएं

आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें कर्मी

नेताओं ने कहा कि सभी कर्मियों के सामने प्रबंधन के द्वारा की जा रही लेट लतीफी, आनाकानी एवं गुमराह करने की बात स्पष्ट हो चुकी है। प्रबंधन की मंशा ठीक नहीं है। इसीलिए सभी कर्मी आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Officers Association चुनाव में देरी पर नाराजगी, अधिकारी पहुंचे ED P&A के पास, अध्यक्ष एके सिंह ये बोले