- आफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में कला मंदिर में व्याख्यान माला सम्पन्न।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) एवं विवेकानंद मानव प्रकर्ष संस्थान रायपुर के द्वारा कलामंदिर भिलाई में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। वक्ता के तौर पर श्रीमत स्वामी आत्मश्रद्धानंद, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम कानपुर एवं श्रीमत स्वामी सर्वोत्मानंद कुलपति, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशन एवं रिसर्च संस्थान, बेलुर मठ थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमत स्वामी सर्वलोकानंद, सचिव रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली के द्वारा किया गया। आमंत्रित वक्ताओं में “आध्यात्मिक जीवन और स्वामी विवेकानंद” एवं “स्वामी विवेकानंद की दृष्टि में योग” पर अत्यंत ही तार्किक और सारगर्भित उद्बोधन दिया।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC के किरंदुल आयरन ओर खदान में एक्सीडेंट, 4 मजदूरों की मौत, 2 जख्मी
श्रीमत स्वामी सर्वोत्मानंद ने अपने उद्बोधन में बताया कि सफलता हेतु शारीरिक शुद्धता के साथ उच्च मूल्यों हेतु प्रतिबद्धता अत्यंत ही आवश्यक है। श्रीमत स्वामी आत्मश्रद्धानंद ने वर्तमान में योग को सिर्फ शारीरिक क्रिया की तरह किये जाने की जगह इसे शरीर एवं मन दोनों से करने पर जोर दिया, जिससे समाज के स्वस्थ तन एवं मजबूत चरित्र वाले मानव प्राप्त होंगे, जिससे समाज व राष्ट्र का कल्याण होगा।
श्रीमत स्वामी सर्वलोकानंद ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि समाज को ऐसे नागरिकों की आवश्यकता है, जिनका शरीर स्वस्थ व मन निर्मल हो। जिनकों भौतिकता का लोभ ग्रसित ना कर सके और वे जीवन के उच्च मूल्यों को स्थापित करते हुए समाज को सही दिशा में ले चलें। उन्होंने सभी से अपने अंदर की दिव्यता को पहचानते हुए उत्तम कर्म करने का आह्वान किया।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में 1 मार्च से Facial Recognition Biometric Attendance System
व्यक्ति व संस्थाओं को प्रत्येक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं विश्वसनीयता के उच्चतम मापदंडों का अनुपालन करना होगा जिससे प्राप्त सफलता दीर्घ स्थायी होगी।
इस कार्यक्रम का संचालन ओए जोनल प्रतिनिधि जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया। स्वागत भाषण ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने दिया एवं धन्यवाद ज्ञापन ओए उपाध्यक्ष तुषार सिंह ने दिया।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशन, पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ताज़ा खबर, पढ़िए डिटेल
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भिलाई नगर की विदूषी जनता ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। भिलाई प्रबंधन (BSP Management) की ओर से कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक सौम्य तोकदार उपस्थित रहे। विवेकानंद मानव प्रकर्ष संस्थान के सचिव डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, रामकृष्ण सेवा मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, रिसाली नगर पालिक निगम के सभापति केशव बंछोर तथा आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय संजय तिवारी, ज्योति प्रकाश शर्मा तथा जोनल प्रतिनिधीगण रेमी थॉमस, एमएआर शरीफ, निमेश गुप्ता, डीपीएस बरार, प्रदीप मेनन, जीएस कुमार, राकेश सिंह ठाकुर, अभिषेक कोचर, बलजीत सिंह मान, शैलेष मालवीय आदि उपस्थित थे।