SPSB Inter Steel Plant Basketball Tournament: BSP ने BSL, RINL ने TATA और JSW ने ISP को धूल चटाया

  • प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आरआईएनएल विशाखापट्टनम ने टाटा स्टील को 86 -52 अंकों से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट बास्केटबॉल प्रतियोगिता में के मैच में भिलाई इस्पात संयंत्र ने बोकारो स्टील प्लांट- बीएसएल को 83- 22 अंकों से पराजित कर अपना विजई अभियान शुरू किया। इस मैच में सलीम अली ने 29 अंक, आशीष ने 10 अंक, सज्जू बालन ने 6 अंक, अंकित ने 16 अंक, अमृत ने 11 अंक अपनी टीम के लिए बताएं। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आरआईएनएल विशाखापट्टनम ने टाटा स्टील को 86 -52 अंकों से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा।

SAIL के इतिहास में पहली बार कानून संसोधन, आफिसर्स एसोसिएशन में 10 महिला अधिकारियों की हिस्सेदारी होगी तय, भिलाई से आगाज

आरआईएनएल की टीम की ओर से अजय ने सर्वाधिक 26 अंक बनाए। इसी प्रकार तीसरे मैच में जेएसडब्ल्यू बिलारी ने आईएसपी बर्नपुर को 54-31 अंकों से पराजित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ईडी पीएंडए एमएम गद्रे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप माथुर-सीजीएम पर्सनल ने की।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95: SAIL का बड़ा बयान-सिर्फ ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने से पेंशन का कोई अधिकार नहीं…17 अप्रैल तक करें आवेदन

साथ ही साथ एसके सोनी-महाप्रबंधक कार्मिक नॉन वर्क्स, परमिंदर सिंह वरिष्ठ प्रबंधक सीईओ एंड सीसीडी एवं सचिव ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल क्लब, एनके बंछोर अध्यक्ष ऑफिसर एसोसिएशन एवं अध्यक्ष बीएसपी बास्केटबॉल क्लब, सहीराम जाखड़ उप महाप्रबंधक क्रीड़ा नागरिक एवं क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग रहे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95: SAIL के वर्तमान व पूर्व कर्मचारी-अधिकारी EPFO पोर्टल पर अब कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, प्रबंधन देगा आवश्यक दस्तावेज

इनके अलावा अभिजीत भौमिक सहायक प्रबंधक एससी एंड सीए तथा क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं विभाग के कर्मचारी एवं कार्यकर्ता धनंजय चतुर्वेदी, कृष्ण साहू, बीडी करूपति, सीएम ठाकुर, बृजलाल मौर्य, प्रवीण उपाध्याय, देवेश बनर्जी, उत्तम डे, ख्वाजा अहमद, राजगोपालन, परमजीत सिंह, सरजीत चक्रवर्ती, आरएस गौर, बीजू मैथ्यू, इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:  EPS 95: SAIL ने कर्मचारियों-अधिकारियों से 1995 से कराया पेंशन गणना, EPFO मानेगा 2014 से…! तनाव में हर कोई

इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बोकारो स्टील प्लांट, आरआईएनएल विशाखापट्टनम, टाटा स्टील, आईएसपी बर्नपुर, आरएसपी राउरकेला, जेएसडब्ल्यू बेलारी, डीएसपी दुर्गापुर, एवं मेजबान टीम भिलाई इस्पात संयंत्र के कुल 115 खिलाड़ी एवं अधिक ऑफिशियल हिस्सा ले रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें:    SAIL E0 परीक्षा में फिर सेटिंग शुरू, दिल्ली दौड़ तेज, 10 तक पहुंचा रेट…!

यह प्रतियोगिता दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च तक खेली जाएगी। यह प्रतियोगिता बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियम अनुसार लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी। उद्घाटन मैच के पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL सेफ्टी में RSP सबसे आगे, BSP, DSP बेहतर और BSL की जमकर खिंचाई, CGM दबाकर बैठे हैं साफ-सफाई का फंड, हो रहे गैलरी हादसे

शाम को खेले गए मैच में उद्घाटन मैच में भिलाई इस्पात संयंत्र ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 80- 40 अंकों से पराजित का किया। इस मैच में सज्जू बालन ने 18 अंक, इकबाल अहमद खान ने 6 अंक, रोहन राय 8 अंक, सुदीप ने 6, सजी टी थॉमस ने 8 अंक, सलीम अली ने 15 अंक, अंकित 27 अंक, आशीष 12 अंक बनाए। मंच संचालन सुप्रियो सेन द्वारा किया गया।