Stock Market News: अडानी के इस शेयर का भाव 2019 में था 136 रुपए, आज 3,129 रुपए, अब इतना नुकसान

  • भारत में औद्योगिक उत्पादन अगस्त में साल-दर-साल 0.1% गिरा। विनिर्माण में 1% की वृद्धि हुई।
  • खनन में 4.2% की गिरावट आई। बिजली उत्पादन में 3.7% की गिरावट आई।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। Stock Market News: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अडानी के स्टॉक भी काफी चर्चा में है। Adani Enterprises Ltd के शेयर का भाव सप्ताह का बाजार बंद होने तक −44.25 (1.39%) टूट चुका था। एक शेयर का भाव 3,129.95 रुपए रहा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इंवेस्टमेंट, मेडिक्लेम, पेंशन का दिया मंत्र

Adani Enterprises Ltd का शेयर भाव पिछले करीब 5 सालों में तेजी से बढ़े हैं। साल 2019 में महज 136 रुपए अडानी इंटरप्राइजेज के एक शेयर का भाव था।

वहीं, 6 माह के आंकड़ों को देखा जाए तो कंपनी के शेयर को करीब 80 रुपए का नुकसान हो चुका है। विवादित रिपोर्ट के बाद से काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इंवेस्टमेंट, मेडिक्लेम, पेंशन का दिया मंत्र

छह माह की रिपोर्ट के मुताबिक -79.95 (-2.49%) का नुकसान हो चुका है। अडानी इंटरप्राइजेज़ लिमिटेड के शेयर ने पिछले पांच सालों में +2,993.00 (2,185.47%) रुपए की छलांग लगाई है। तेजी से शेयर बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने वाले शेयर में Adani Enterprises Ltd का नाम लिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Update: सेल के शेयर भाव का Good Friday, 4 रुपए बढ़ा भाव

दूसरी ओर Adani Power Ltd को शुक्रवार को मामूली नुकसान हुआ। −3.90 (0.60%) रुपए की गिरावट के साथ बाजार बंद होने तक एक शेयर का भाव 641.50 रुपए रहा। Adani Green Energy Ltd के लिए दिन अच्छा रहा। 1,788.85 के एक शेयर ने +8.35 (0.47%) रुपए का जंप लगाया।

ये खबर भी पढ़ें: 8वीं पास वालों के लिए 50 पदों पर नौकरी, डाक्यूमेंट लेकर 16 को आइए

बाजार बंद होने तक ये रहे टॉप गेनर-टॉप लूजर 

Top Gainers
Trent Rs 8,234.95 ▲ 2.57%
Hindalco Rs 747.35 ▲ 2.36%
HCL Tech Rs 1,839.65 ▲ 1.71%
Tech Mahindra Rs 1,647.05 ▲ 1.69%
ONGC Rs 292.55 ▲ 1.32%

ये खबर भी पढ़ें: BSL में ईएसजी क्विज 2024: पढ़िए विजेता अधिकारियों ने नाम

Top Losers
M&M Rs 3,134.35 ▼ 1.88%
TCS Rs 4,149.20 ▼ 1.85%
ICICI Rs 1,223.00 ▼ 1.65%
Cipla Rs 1,595.75 ▼ 1.43%
Maruti Suzuki Rs 12,776.65 ▼ 1.29%

ये खबर भी पढ़ें: BSL में ईएसजी क्विज 2024: पढ़िए विजेता अधिकारियों ने नाम

स्टॉक मार्केट से ये भी खबर

भारत में औद्योगिक उत्पादन अगस्त में साल-दर-साल 0.1% गिरा (जुलाई में 4.7% की वृद्धि के मुकाबले)। विनिर्माण में 1% की वृद्धि हुई, खनन में 4.2% की गिरावट आई और बिजली उत्पादन में 3.7% की गिरावट आई। वहीं, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अक्टूबर तक एक सप्ताह में $3.7 बिलियन घटकर $701.2 बिलियन रह गया।

ये खबर भी पढ़ें: शिवकुमार यादव की बातों को सुनते रह गए कोयला मंत्री, चेयरमैन-सीएमडी भी हैरान

स्टॉक अपडेट के बारे में भी जानिए

IREDA: को अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अपने खुदरा व्यवसाय के लिए एक सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए DIPAM की मंजूरी मिल गई है।

टाटा एलेक्सी: ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए साल-दर-साल 14.71% की वृद्धि के साथ 229.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी हादसे में दम तोड़ने वाले मजदूर की पत्नी को मिला नौकरी का लेटर, अब पोस्टमार्टम

मझगांव डॉक: को अपने दो स्थलों पर AI-आधारित व्यापक परियोजना की आपूर्ति और कमीशन के लिए MAHAGENCO से 121.68 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ओबेरॉय रियल्टी: कंपनी बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 6,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट का दायरा देवबलोदा मंदिर की चौखट तक, जानिए क्या-क्या कराएगा काम