तेलुगू नववर्ष उगादी 2024: भारतीय परंपराओं, राष्ट्रधर्म, मताधिकार की झलक और पुरोहितों का सम्मान

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आंध्र ब्राह्मण समाजम भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में रविवार जैन भवन सेक्टर-6 में तेलुगू नववर्ष उगादी मनाया गया। इस अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं मार्गदर्शक मंडली द्वारा कर भगवान गणेश के वंदन के साथ किया गया। तत्पश्चात् समाज की महिलाओं, बालिकाओं, एवं बालकों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य, नाटक एवं गीत गायन कार्यक्रमों ने समा बांध दिया।

नाट्य रूपांतरणों के माध्यम से भारतीय परंपराओं एवं उसकी महत्व को उजागर किया गया। राष्ट्रधर्म एवं मताधिकारों के उपयोग एवं कर्तव्यों का बोध कराया गया। समारोह मे भिलाई के पुरोहितों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष टीवी नागेश्वर राव ने अपने उद्‌द्बोधन में समाज में एक दूसरे के प्रति सहायता एवं कठिन परिस्थितियों में आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया।

उन्होंने कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन करने के लिए कोर कमेटी के सभी सदस्यों एवं उपस्थित सभी जनों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

पुरस्कार वितरण विशिष्ट अतिथियों एबी श्रीनिवास, बी. विश्वनाथ एवं डीवी गिरी के कर कमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन ए. राहुल व वैदेही ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव जीआर भास्कर ने प्रस्तुत किया।