- टॉप 100 वूमेन एक्सीलेंस सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पहली बार महिला उद्यमिता पर गहन परिचर्चा कार्यक्रम नवसृजन एक परिचर्चा आयोजित की गई। रायुपर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Pandit Deendayal Upadhyay Auditorium) में भव्य आयोजन हुआ। इंडस्ट्री (Industry) को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक मंथन किया गया। टॉप 100 वूमेन एक्सीलेंस सर्टिफिकेशन (Top 100 Women Excellence Certification) प्रदान किया गया।
वेदिका फाउंडेशन (Vedika Foundation) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि में एटी ग्रुप (AT Group) के चेयरमैन तिलोक बरडिया (Tilok Bardiya) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की प्रसिद्ध गायिका आरू साहू ने अरपा पैरी गीत से किया। उसके पश्चात अन्य संस्कृति प्रस्तुति दी गई।
वेदिका फाउंडेशन (Vedika Foundation) की अध्यक्ष गुंजन चंदेल (Gunjan Chandel) ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमिता पर शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। साथ ही महिला उद्यमिता की छत्तीसगढ़ वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावना पर परिचर्चा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: आपके घर में तो नहीं पनप रहा डेंगू का लार्वा, जरा चेक कीजिए
कार्यक्रम में परिचर्चा हेतु महिला उद्यमिता: चुनौतियां और संभावनाएं, सफल महिला उद्यमिता की कहानियां एवं अनुभव, संसाधन और बैंकिंग सेवाएं (Banking Services) महिला उद्यमिता के लिए, सरकारी योजनाएं (Govt Yojna) और अनुदान स्कीम: विकल्प और अवसर, महिला उद्यमिता में तकनीकी उन्नति और इंटरनेट का उपयोग (Use of Internet) एवं महिला स्वास्थ, शिक्षा और सुरक्षा विषय लिए गए।
कार्यक्रम में परिचाचा के लिए विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया, जिसमे तीन चरण में परिचर्चा का प्रारूप बनाया गया। प्रथम चरण में महिला उद्यमिता पर शासन की योजनाओं पर परिचर्चा हुई, जिसमे पैनलिस्ट (Panelist) के रूप में उद्योग विभाग से ज्वाइंट डायरेक्टर प्राची लाल (Prachi Lal), शिरीन देवांगन (Shirin Dewangan), महिला बाल विकास से अर्चना राणा (Archana Rana) एवं डीपीआर से आमना मीर (Aamara Meer) शामिल हुईं।
ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: मतदान केंद्रों में बूथ लेवल एजेंट्स के लिए गाइडलाइन जारी
दूसरे चरण में महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ, शिक्षा और सुरक्षा विषयों परिचर्चा हुई, जिसमे पैनलिस्ट के रूप में अदविका ग्रुप की चेयरमैन सुधा वर्मा, नम्रता टाटिया, एनएचएमएमआई की प्राचार्य श्वेता पतरास, डॉ मानसी गुलाटी,यूनिसेफ से चार्मी पटेल और इंदिरा जैन शामिल हुईं।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप के कार्मिकों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
तीसरे चरण में परिचर्चा के लिए पैनलिस्ट सुगंधा जैन, अपूर्व त्रिपाठी, नेहा शर्मा, मोनाली गुहा, विनीता पाठक, आरती जैन एवं गीता दहिया शामिल रहीं। परिचर्चा का संचालन वेदिका फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर गुंजन चौहान चंदेल (Gunjan Chouhan Chandel) एवं सुरुचि मिश्रा (Suruchi Mishra) ने किया।