Suchnaji

Bokaro Steel Plant में भड़के मजदूर, कोक ओवन का प्रोडक्शन ठप करने की धमकी

Bokaro Steel Plant में भड़के मजदूर, कोक ओवन का प्रोडक्शन ठप करने की धमकी
  • राजेंद्र सिंह ने फोसवेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अविलंब ग्रेड प्रमोशन की प्रक्रिया को पूरी करें और वरीयता को आधार मानते हुए ओवन टॉप पर काम करने सभी मजदूरों को समयबद्ध प्रमोशन दें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बोकारो स्टील प्लांट के मजदूरों ने एक बार फिर प्रदर्शन किया। शुक्रवार दोपहर क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के बैनर तले बैट्री नंबर 1 एवं 2 के मजदूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में मेर्सस फोसवेल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के कोक ओवन कार्यालय पर प्रर्दशन किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Protest: 52 हजार कर्मचारियों का लाखों बकाया, अब सड़क पर गुस्सा आया, सोशल मीडिया पर दहाड़ने वाले जमीन पर नदारद

प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि ओवन टॉप पर कार्य करने वाला प्रत्येक मजदूर कुशल कामगार है। संघर्ष और एकता के बल पर हमने बैट्री में काम करने वाले तमाम ठेका कम्पनी एवं सेल/बोकारो प्रबंधन को मज़बूर किया कि बैट्री के सभी मजदूरों को कुशल कामगार का दर्जा देते हुए कुशल कामगार का वेतन दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: मोदीजी…! हर तरफ झांसा ही झांसा, अब आपका ही सहारा, SAIL वेज रिवीजन पूरा और 39 माह का एरियर दिलाइए

ऐसा लिखित समझौता सहायक श्रमायुक्त के समक्ष हुआ है। सभी कम्पनियां समक्षौते के मद्देनजर ग्रेड प्रमोशन की प्रक्रिया को पूरी भी कर ली। मगर मेर्सस फोसवेल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी प्रबंधन कुछ बिचौलिए को आगे कर ग्रेड प्रमोशन को लटकाने का कार्य कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में कौन है कार्यवाहक चेयरमैन, कोई तो बताए, सीटू ने इस्पात सचिव को भेजा पत्र

राजेंद्र सिंह ने फोसवेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अविलंब ग्रेड प्रमोशन की प्रक्रिया को पूरी करें और वरीयता को आधार मानते हुए ओवन टॉप पर काम करने सभी मजदूरों को समयबद्ध प्रमोशन दें। अन्यथा कभी भी कोक-ओवन का धुंआ बन्द करने पर मजदूर बाध्य होंगें।

और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सेल/बोकारो प्रबंधन एवं फोसवेल प्रबंधन की होगी। प्रदर्शनकारियों को राजेंद्र सिंह के अलावा शशिभूषण,प्रमोद देव, जुम्मन खान, नागेंद्र कुमार, उज्जवल कुमार, आनंद कुमार आदि ने संबोधित किया।