बोकारो स्टील प्लांट: सेक्टर 1 सी को नए सबस्टेशन की सौगात, कम वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

Bokaro Steel Plant: Sector 1C gets new substation, will get relief from low voltage problem
बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 01/ सी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन किया गया।
  • निवासियों की जरूरतों को पूरा करने और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro STeel Plant) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बीएसएल टाउनशिप के सेक्टर 01/ सी में नव स्थापित सबस्टेशन का उद्घाटन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग फ्लॉवर शो का 2 दिन लूटिए मजा, देखिए गेंदे का जिराफ, महाकुंभ और पानी में फूलों की 3D रंगोली

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक -प्रभारी (नगर प्रशासन- इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह सहित नगर प्रशासन के वरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट से 13 अधिकारी और 77 कर्मचारी रिटायर

बीएसएल टाउनशिप में बढ़ते इलेक्ट्रिकल लोड को बैलेंस करने तथा कम वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए टाउनशिप इलेक्ट्रिकल के द्वारा चरणबद्ध तरीके से विभिन्न सेक्टरों में 35 नए सब-स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इससे पहले 10 ऐसे सबस्टेशन टाउनशिप इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा विभिन्न सेक्टरों में स्थापित किए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल हड़ताल के लपेटे में बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स का एस-5 से एस-6 का प्रमोशन भी अटका, कॅरियर ग्रोथ पर झटका

मौजूदा अभियान की शुरुआत सेक्टर 01/ सी में नव स्थापित सबस्टेशन से हुई जिसके तहत नए ट्रांसफार्मर की स्थापना, नए एलटी पैनल और सेक्टर के सभी ब्लॉकों को जोड़ने के लिए केबल बिछाने तथा बिजली वितरण प्रणाली को बढ़ाने और वोल्टेज से संबंधित मुद्दों के मूल कारणों को संसोधित करने के लिए बुनियादी ढांचे में भी नवीनीकरण किया गया है. सेक्टर 01/ सी में नया सबस्टेशन स्थापित करने के लिए टाउनशिप इलेक्ट्रिकल द्वारा आतंरिक संसाधनों का उपयोग किया है।

ये खबर भी पढ़ें: सो जा बेटा तेंदुआ आ जाएगा…भिलाई स्टील प्लांट में कहीं दुबका या गेट के बाहर गया तेंदुआ…?

सेक्टर 01/ सी में एक समर्पित सबस्टेशन स्थापित करने और बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने की नगर प्रशासन के इलेक्ट्रिकल सेक्शन की पहल इसके निवासियों की जरूरतों को पूरा करने और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के वायर रॉड मिल में दिखे तेंदुए के पैरों के निशान, जंगल में घुसा है

मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार तथा महाप्रबंधक -प्रभारी (नगर प्रशासन- इलेक्ट्रिकल) राजुल हरकरनी के नेतृत्व में संसाधनों के कुशल उपयोग के माध्यम से नगर प्रशासन के इलेक्ट्रिकल सेक्शन ने बीएसएल टाउनशिप में ग्राहक संतुष्टि को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए बुरी खबर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी सरकार मौन