
- स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक में बीएसपी मजदूरों की उठी आवाज।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के मर्चेंट मिल में दो दिन बीते दिन ठेका मजदूर की मौत के बाद राज खुला था कि 10 लाख का दुर्घटना बीमा ठेकेदार ने नहीं कराया था। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। इसलिए बीएसपी प्रबंधन सख्त कदम उठाते हुए सभी मजदूरों का 10 लाख का बीमा कराया जाए।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष संजय कुमार साहू के अध्यक्षता में सेक्टर 4 कार्यालय में हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत ठेका समस्त श्रमिकों की समस्या एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए चर्चा की गई। भिलाई इस्पात संयंत्र में 70% से अधिक कार्य ठेका श्रमिकों द्वारा किया जा रहा है।
उपाध्यक्ष मनोहर लाल ने कहा कि यूनियन के प्रयास से भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा चालू किया गया, लेकिन अभी भी बहुत सी ठेका कंपनियों ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा नहीं करवाया गया है। इसके कारण ठेका श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसे 10 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 10 लाख का दुर्घटना बीमा को निरंतर जारी रखा जाए। बीएसपी प्रबंधन से मिलकर इस पर जल्द सभी ठेका श्रमिकों का बीमा करवाया जाए।
बीएसपी के ठेका श्रमिकों को मिले 3700 एडब्ल्यूए की राशि
सेल प्रबंधन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ठेका श्रमिकों को 3700 एडब्ल्यूए देने का निर्णय लिया है। लेकिन अभी भी इंजीनियरिंग एस्टीमेट में ठेका होने के बाद भी ठेका कंपनियों ठेका श्रमिकों को 3700 ए डब्ल्यू ए नहीं दे रहे हैं, जिससे ठेका श्रमिकों में आक्रोश है।
ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन
ठेका अवधि तक बने ठेका श्रमिकों का गेट पास
यूनियन नेताओं ने कहा-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्य ठेका श्रमिकों का गेट पास ठेका कंपनियों द्वारा 2 साल का ठेका होने के बाद भी गेट पास 3 महीना या 6 महीना या 1 साल के लिए बनाया जाता है। और जो ठेका श्रमिक निर्धारित वेतन एवं सुविधाओं की मांग करता है तो उसका गेट पास बनाते समय रोक दिया जाता है। या कोई कारण बताकर उसका गेट पास नहीं बनाया जाता है। ठेका श्रमिकों की मांग है कि 2 साल का ठेका होता है तो गेट पास 2 साल का बनाया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक
मजदूरों का शोषण रोका जाए
अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai STeel Plant Management) से चर्चा की जा रही है। दुर्घटना बीमा और अन्य विषयों पर जल्द ही भिलाई इस्पात संयंत्र को ज्ञापन दिया जाएगा। ठेका श्रमिकों के वेतन में हो रहे शोषण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का प्रयास किया जाएगा।
इंटक ठेका यूनियन के ये पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, मनोहर लाल, गुरुदेव साहू, जसवीर सिंह, डीपी खरे, जयराम ध्रुव, रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर, सुरेश दास टंडन, कान्हा, देवेंद्र कुमार, कुलेश्वर रामू, कृष्ण कुमार वर्मा, बलराम वर्मा, कामता प्रसाद एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।