Suchnaji

मुस्कुराइए आप Bhilai Township में हैं: डिफाल्टर ठेकेदारों की अब नहीं गलेगी दाल, चमकेगा घर

मुस्कुराइए आप Bhilai Township में हैं: डिफाल्टर ठेकेदारों की अब नहीं गलेगी दाल, चमकेगा घर
  • मकानों के संधारण के लिए भी रेट कॉन्ट्रैक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसमें फ्लोर स्तर के अधिकारी के पास भी जर्जर आवासों के छोटे कार्यों हेतु निर्णय लेने  का अधिकार होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में आवासों की मरम्मत, रख-रखाव और बड़ी परियोजनाओं पर डिफाल्टर ठेकेदारों की वजह से ग्रहण लगता है। कर्मचारी और अधिकारी अपने-अपने आवासों की सूरत बदलवाने के लिए भटकते रहते हैं। ठेकेदारों की मनमानी की वजह से प्रबंधन भी कुछ नहीं कर पाता…।

SAIL NEWS: बहन की मेडिकल सुविधा और डिवाइडर पर आई बड़ी खबर

AD DESCRIPTION

कइयों से सीधेतौर पर बोल दिया जाता है कि आप ठेकेदार से बात कर लीजिए। इससे ठेकेदारों का मनोबल इतना बढ़ चुका था कि वे किसी की सुनते नहीं थे। डबल कोट रंगानी के नाम पर आधा अधूरा काम, दरवाजा-खिड़की का फर्जी बिल, कंस्ट्रक्शन के नाम पर थूक-पानी का दौर चलने लगा।

Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट का होलोग्राम कॉपी, बना फर्जी गेट पास, BSP ने कहा-अब जरूरी RFID और बायोमेट्रिक

ठेकेदारों की इसी दादागिरी पर लगाम लगाने के लिए प्रबंधन ने एनबीसीसी से समझौता किया और पूरा काम उसी को सौंप दिया है। अधिकारियों का कहना है कि एमओयू में शर्त है कि डिफाल्टर ठेकेदार को शामिल नहीं किया जाएगा।

Big Breaking News: बीएमएस सेक्रेटरी पर गंभीर आरोप, Bhilai Steel Plant ने किया सस्पेंड

सियासी पकड़ का फायदा उठाकर ठेकेदार ठेका तो ले लेते, लेकिन काम पूरा करने में लोहे का चना चबवा देते। खामियाजा बीएसपी के कर्मचारी और अधिकारियों को भुगतना पड़ता। स्थानीय डिफाल्टर ठेकेदारों पर नकेल अब कसी जाएगी, क्योंकि सिविल के काम से इन्हें बाहर कर दिया जाएगा, क्योंकि सिविल का काम नवरत्न कंपनी नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) करेगी।

SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन, नए फार्मूला से कोल इंडिया के तर्ज़ चाहिए बोनस

पिछले दिनों एनबीसीसी से भिलाई स्टील प्लांट का समझौता हा चुका है। इससे प्रबंधन भी काफी खुश है, क्योंकि डिफाल्टर ठेकेदारों के साथ ही आरोपित अधिकारियों की भी दाल नहीं गल पाएगी। कइयों पर ये भी आरोप लगता रहता है कि ठेकेदारों के जरिए लोग अपना पैसा इंवेस्ट कराते हैं। जिसकी वजह से टाउनशिप के कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता और समय पर काम पूरा होने पर ग्रहण लगा रहता है।

SAIL News: 200 करोड़ की मची लूट…!, राजेंद्र सिंह बोले-प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की बैठक का करेंगे बायकॉट, अगर…

इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो विजिलेंस ही पता सकता है। जांच के बाद विजिलेंस ही स्पष्ट कर सकता है कि दावे में दम है या अफवाह मात्र है। फिलहाल, टाउनशिप में कंस्ट्रक्शन की ड्राइंग, डिजाइन और वर्क्स पूरा एनबीसीसी के जिम्मे कर दिया गया है।

International HR Congress 2023: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट के GM के फॉर्मूले में खो गई दुनिया

इसकी शुरुआत सेक्टर-4 पानी टंकी से होने जा रही है। पानी टंकी की डिजाइन बनाई जा रही है। इसके बाद सेक्टर-1, 5 व 6 में नई पानी टंकी का निमारण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। टार फेल्टिंग का काम भी एनबीसीसी ही करेगी।

Bhilai Steel Plant के मेन गेट पर बना हैदराबाद-बैंगलुरु का येलो बाक्स, इससे दूर रखिएगा अपनी गाड़ी, वरना पेनाल्टी पड़ेगा भारी

बड़े कार्यों के लिए भवन बनाने में विशेषज्ञता रखने वाली सार्वजनिक उपक्रम NBCC के साथ समझौता (tie up) हुआ है, जिसमें 4 पानी टंकी एवं रोड बनाना शामिल है। मकानों के संधारण के लिए भी रेट कॉन्ट्रैक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसमें फ्लोर स्तर के अधिकारी के पास भी जर्जर आवासों के छोटे कार्यों हेतु निर्णय लेने  का अधिकार होगा।

11 राज्यों को जोड़ने आ रही 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, धार्मिक स्थलों तक पहुंचना और आसान

भिलाई इस्पात संयंत्र और एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने तीन वर्ष की अवधि के लिए एक एमओयू साइन किया है। जिसके अंतर्गत एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड, भिलाई टाउनशीप एवं भिलाई माइंस में भावी इन्फ्रास्ट्रक्चर संबधित परियोजनाओं के लिए कंसल्टेंसी एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेवाएं देगा।

BSL News: कब्जेदारों की हरकतों से शर्मसार हो रहा परिवार, गैस कटर से काटने पड़ रहे लॉक, सामान जब्त

एमओयू के तहत एन.बी.सी.सी. विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य जैसे भिलाई टाउनशीप की पानी टंकियों का निर्माण, कम्पोजिट, सड़क निर्माण टाउनशीप के क्वार्टरों की मरम्मत एवं गैर आवासीय भवनों का रखरखाव व खेल सुविधओं के पुनर्निर्माण में सेवायें प्रदान करेगा।

विधायक देवेंद्र ने पैदल चलते-चलते 15 किलोमीटर की दूरी तय की गलियों में, दी लाखों की सौगात

इसके अलावा एन.बी.सी.सी. टाउनशि के आवासों की छतों में सीपेज रोकने एवं क्रिटिकल रिपेयर के कार्यो में सहयोग करेगा। इस एमओयू साइन होने से भिलाई इस्पात संयंत्र को सिविल कार्यो में एन.बी.सी.सी. की विशेषता का लाभ मिलेगा।

SECL के CMD डाक्टर प्रेम सागर को मिला MGMI एक्सीलेंस अवार्ड, पुस्तकालय को दान की पुरस्कार राशि