- अंतरराष्ट्रीय ‘फायर इंडिया’ एक्सपो’ में उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुति करने के लिए डॉ. सोनटके हुए सम्मानित।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग (Engineering Department) के महाप्रबंधक डॉ. एआर सोनटके ने 17वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘फायर इंडिया-2023’ एक्सपो में शोध पत्र प्रस्तुत किया। यह सम्मेलन इंस्टीट्यूशन ऑफ फायर इंजीनियर्स (इंडिया) (Institution of Fire Engineers (India)) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें 24 देशों के 350 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में विश्व भर के प्रख्यात वक्ताओं ने अपने तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए।
डॉ. सोनटके द्वारा ‘एडवांस टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन (Advanced Technology and Innovation)‘ के प्रथम तकनीकी सत्र में प्रस्तुत शोध-पत्र का शीर्षक था “इनोवेटिव एलिवेटर डिज़ाइन (Innovative elevator design): जीवन सुरक्षा के तकनीकी-कानूनी परिदृश्य में सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने हेतु ‘इनोवेटिव एलिवेटर डिज़ाइन का विकास (Development of innovative elevator design)”|
ये खबर भी पढ़ें : SAIL बोनस: साहब…खारिज कर दीजिए बोनस का फॉर्मूला, नहीं चाहिए इससे रकम
डॉ. सोनटके ने लिफ्ट में शुरू की गई नवीनतम सुविधाओं और तकनीकी प्रगति के साथ-साथ लिफ्ट के उपयोग, प्रौद्योगिकी और कनेक्टिविटी सुविधाओं (Technology and connectivity features) पर प्रकाश डाला।
उन्होंने दुर्घटनाओं के कारणों और लिफ्टों से संबंधित वैधानिक प्रावधानों पर भी चर्चा की और वर्तमान लिफ्ट सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली में आवश्यक सुधार और स्मार्ट एआई-आधारित तकनीकों की आवश्यकता का सुझाव दिया।
भारत सरकार के ‘अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड’ के महानिदेशक ताज हसन ने आईएफई (आई) के अध्यक्ष पीके राव व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्मेलन का उदघाटन किया। ओएनजीसी के सीजीएम (एफएस) संजीव कपूर व गोवा अग्निशमन सेवा के निदेशक नितिन रायकर ने सत्र की अध्यक्षता की, जहां डॉ. एआर सोनटके ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आईएफई (आई) के महानिदेशक डॉ. यू.एस. छिल्लर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस 3-दिवसीय सम्मेलन के दौरान औद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन, ऊंची इमारतों, लिफ्टों, एस्केलेटर, जोखिम शमन, आपदा प्रबंधन, स्थिरता और चुनौतियों, कोड, मानकों और प्रमाणन आदि में सुरक्षा डिजाइनिंग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।