Gautam Adani: अडानी ग्रुप का NDTV के बाद अब IANS न्यूज एजेंसी पर कब्जा, मीडिया पर पकड़ मजबूत

  • एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMNL) ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद लिया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Gautam Adani: पोर्ट, एयरपोर्ट, सीमेंट और पॉवर सेक्टर के बाद अब उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) मीडिया ग्रुप पर अपनी मजबूत पकड़ बना रहे हैं। एनडीटीवी के बाद अब गौतम अडानी ने न्यूज एजेंसी को ही अपने कब्जे में ले लिया है। सीधेतौर पर कहा जाए तो न्यूज एजेंसी आईएएनएस (IANS India) को खरीद लिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Aadhaar Card: मुहल्लों में Bhilai निगम की टीम आ रही आधार कार्ड अपडेट करने, आपके यहां इस तारीख को शिविर

इसी के साथ ही गौतम अडानी ग्रुप की पकड़ मीडिया पर पहले से और मजबूत हो गई है। अडानी ग्रुप ने पिछले साल क्विंटिलॉन बिजनेस मीडिया (Quintillion Business Media) को खरीदा था, जो कि बीक्यू प्राइम (BQ Prime) नाम से डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म है। साल 2022 में ही अडानी समूह (Adani Group) ने एनडीटीवी (NDTV) में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीद लिया था। इस तरह एनडीटीवी पर गौतम अडानी की पकड़ हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai: नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास देने पर फैसला

बताया जा रहा है कि सब्सिडरी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMNL) ने आईएएनएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद लिया है। खास बात यह है कि आईएएनएस का पूरा कंट्रोल एएमएनएल के पास रहेगा। इसी के साथ अडानी ग्रुप को अधिकार होगा कि वह कंपनी के सभी डायरेक्टर्स नियुक्त कर सके। इसी के साथ आईएएनएस एजेंसी एएमएनएल की सब्सिडरी होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SEFI ने स्टील  PSU के मर्जर पर इस्पात सचिव, सांसद संग किया महामंथन

बता दें कि गौतम अडानी का कारोबारी सफर 1988 में शुरू हुआ था। कमोडिटी ट्रेडर के तौर पर बिजनेस में कदम रखा। सीमेंट, ऊर्जा प्रबंधन, एयरपोर्ट, एफएमसीजी, कोयला, इंफ्रास्ट्रक्चर, पोर्ट, और कॉपर आदि सेक्टर में भी अडानी ग्रुप का सिक्का चल रहा है। अडानी ग्रुप ने 5जी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम भी खरीदा है।

ये खबर भी पढ़ें : New Pension Latest News: 45-50% तक पेंशन देने की बड़ी घोषणा हो सकती है बजट में