Latest Vacancy: Job सर्च कर रहे है तो आइए Durg, 26 जुलाई को होगा प्लेसमेंट कैंप, 181 युवाओं को मिलेगी नौकरी

  • प्लेसमेंट कैंप 26 जुलाई शुक्रवार को प्रात: साढे दस बजे (10.30 AM) से आयोजित किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में 26 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) का आयोजन किया जाएगा। जॉब की तलाश कर रहे युवा इस प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा ले सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब

दुर्ग स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र (District Employment and Self Employment Guidance Center) के द्वारा जिले में नियोजकों की रिक्तता के द्वारा प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) का आयोजन किया जा रहा है। दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र (Durg District Employment and Self Employment Guidance Center) के अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग जिले के नियोजकों के द्वारा उपलब्ध कराई गई एक सौ 81 (181) खाली पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Rashtriya Ispat Nigam Limited: आयकर कटौती, छूट के बारे में Income Tax Department ने दिए RINL के अधिकारियों-कर्मचारियों को टिप्स

यह प्लेसमेंट कैंप 26 जुलाई शुक्रवार को प्रात: साढे दस बजे (10.30 AM) से आयोजित किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लेने आप मालवीय नगर स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में पहुंच जाइए, जहां यह कंडक्ट किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: गुमशुदा की तलाकशुदा बेटियां और पति-पत्नी अब पेंशन के हकदार, विकसित भारत मुहिम में पेंशनभोगी जरूरी Stakeholders

प्लेसमेंट कैंप में नियोजक सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस (Safe Intelligent Security Service) द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के डेढ सौ (150) पदों के लिए चयनित किया जाएगा। इसी कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25 पोस्ट पर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अब गई नौकरी, संघ लोक सेवा आयोग एक्शन में, होगी FIR

इसी तरह से वेरिटास फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जूनियर सेल्स मैनेजर के छह रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के उप संचालक आर.के.कुर्रे ने बताया कि इंट्रेस्टेड अभ्यर्थी सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट और ID प्रूफ जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (DL), राशन कार्ड आदि के साथ पहुंचेंगे। साथ ही रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ का निवासी प्रमाण पत्र, कास्ट सर्टिफिकेट के साथ मौजूद हो सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: जीवन व स्वास्थ बीमा प्रीमियम पर समाप्त हो GST,  LIC पर ये मांग

उन्होंने कहा कि पोस्ट, एलिजिबिलिटी, मिनिमम एज और मैक्सिमम एज, एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट आदि से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन कैंडिडेट प्लेसमेंट कैंप के दौरान जिम्मेदार प्रबंधकों से प्राप्त कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के गेट पर CISF जवान ने यूनियन नेता से किया गाली-गलौज, देख लेने की धमकी, मामला गरमाया