- भिलाईनगर सीट से लगातार दो बार विधायक हैं देवेंद्र यादव।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट फाइनल हो चुकी है। भिलाई नगर सीट से लगातार दो बार विधायक बने देवेंद्र यादव को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की खबर से समर्थकों में भारी उत्साह है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर की जाने लगी।
देवेंद्र यादव बहुत ही कम उम्र में छात्र राजनीति से आए और भिलाई के महापौर का चुनाव जीते। फिर विधायक बने। वह भी भाजपा के कद्दावर नेता प्रेम प्रकाश पांडेय को हराकर। लोगों ने कहा यह शुरुआत है, लेकिन उसके बाद फिर दूसरी बार कांटे के मुकाबले में जहां प्रदेश में कांग्रेस की नैया डूब रही है, वहां फिर इन्होंने जीत दर्ज की।
लेकिन इन सबके बाद इन पर कई आरोप लगाते रहे। ईडी की कार्रवाई की खबरों से जहां कार्यकर्ताओं में एक तरफ मायूसी झलक रही थी। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में लगातार भाग लेते रहे। और अंत में उसका परिणाम आया और उन्हें बिलासपुर से पार्टी का लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : एंबेडेड सिम पर ताज़ा खबर: मशीन-टू-मशीन संचार पर सिफारिशें जारी
कांग्रेस के इस निर्णय से युवाओं में जोश भरा और युवाओं को प्राथमिकता देने से चुनाव लड़ने के तरीकों में आक्रामकता दिखाई देने लगी। ऊर्जावान सक्रिय युवा को टिकट मिलने से भिलाई में उनके युवा साथियों में उत्साह भरा है।
वहीं, चुनाव हारने के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति नाजुक सी लग रही थी और भिलाई कांग्रेस में शांति नजर आ रही थी। लेकिन देवेंद्र को बिलासपुर से टिकट दिए जाने के बाद अचानक से क्षेत्र में देवेंद्र यादव का कद तो बढ़ा ही है, बल्कि कार्यकर्ताओं में भी उत्साह भरा है।
कितना बिलासपुर जीत पाते हैं यह तो वहां की जनता ही बताएगी
कितना बिलासपुर जीत पाते हैं यह तो वहां की जनता ही बताएगी, पर यह जरूर है कि कांग्रेस का यह आक्रामक रूप देखकर खास कर दुर्ग जिले में जिस तरह से सक्रिय नेतृत्व को छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवारों के रूप में उतर गया है, यह भी अपने आप में अनूठा है, दोनों पार्टियों के लिए। फिलहाल, कार्यकर्ताओं ने नारा दे दिया है कि भैया लगा दो जोर, भिलाई से बिलासपुर की ओर…।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन: EPFO, पीएम मोदी की चुप्पी, अंदर ही अंदर खा रही पेंशनर्स को
2008 से सियासत में रखा कदम
कांग्रेस प्रवक्ता आशीष यादव ने बताया कि देवेंद्र यादव साल 2008 में पहली बार एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बने। देवेंद्र 2009 में रुंगटा कॉलेज के एनएसयूआई प्रतिनिधि रहे। 2009 से 2011 तक जिला अध्यक्ष एनएसयूआई रहे। 2011 से 2014 तक प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई रहे। 2014 से 2015 तक राष्ट्रीय सचिव। 2015 से 2016 तक राष्ट्रीय महासचिव एनएसयूआई रहे। 2017-18 में वे राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस बनाए गए। 2020 से 2021 तक वे सदस्य पुस्तकालय समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे।
देश के सबसे कम उम्र के मेयर का खिताब देवेंद्र के नाम
देवेंद्र यादव के नाम देश का सबसे उम्र के महापौर बनने का भी खिताब है। महज 25 साल 10 माह की उम्र में देवेंद्र भिलाई के मेयर बने। साल 2016 में वह चुनाव जीते। इसके बाद 2018 में पार्टी ने उन्हें भिलाईनगर सीट से टिकट दिया और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को हरा दिया। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फंडनवीस के नाम सबसे कम उम्र का मेयर बनने का खिलाब था, जिसे देवेंद्र यादव ने तोड़ा था।
ये खबर भी पढ़ें : 10वें PSU अवॉर्ड में NMDC को मिला 5 पुरस्कार, पढ़िए डिटेल