Suchnaji

10वें PSU अवॉर्ड में NMDC को मिला 5 पुरस्कार, पढ़िए डिटेल

10वें PSU अवॉर्ड में NMDC को मिला 5 पुरस्कार, पढ़िए डिटेल
  • गवर्नेंस नाउ 10 वें पीएसयू एवार्ड में एनएमडीसी का उत्कृष्ट प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, हैदराबाद। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी (Iron Ore Producer NMDC) ने नई दिल्ली में आयोजित 10 वें गवर्नेंस नाउ पीएसयू एवार्ड में पांच पुरस्कार जीते।

AD DESCRIPTION

पद्मश्री डॉ. संजीव बगाई और निर्मल कौर, आईपीएस, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक, झारखंड पुलिस इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एनएमडीसी की ओर से सत्येन्द्र राय, अधिशासी निदेशक (पीएंडए और डीटी) ने एवार्ड प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Stock Market News: कोल इंडिया, SAIL, टाटा, अंबानी और  Adani तक का शेयर औंधे मुंह गिरा

यह एवार्ड भारत को सही मायनों में डिजिटल राष्ट्र बनाने के लिए संगठन के प्रयासों और प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है।

अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और भविष्यवादी दृष्टिकोण के लिए प्रतिष्ठित सीएमडी लीडरशिप एवार्ड से सम्मानित किया गया और जय प्रकाश, महाप्रबंधक (संचार) को कम्यूनिकेशन लीडर अवॉर्ड प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  वेलफेयर काउंसिल ऑफ़ गोंड समाज का मंत्र ‘एक रोटी कम खाओ-बच्चों को पढ़ाओ, IAS, IPS, जज पर नज़र

अपने परिवर्तनकारी सामाजिक विकास पहल और लौह अयस्क एवं इस्पात उद्योग की प्रगति हेतु अटूट प्रतिबद्धता के लिए राष्ट्रीय खनिक ने सीएसआर प्रतिबद्धता (समग्र), खनन क्षेत्र में नवाचार और एचआर उत्कृष्टता (समग्र)–श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय ने संभाला मोर्चा, BMS की कार्य समिति भंग, हरिशंकर बने मंत्री, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम

इस अवसर पर बोलते हुए सत्येन्द्र राय-अधिशासी निदेशक (पी एंड ए और डीटी) ने कहा-इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को प्राप्त करना सम्मान का विषय है। ये सभी अवॉर्ड इस सेक्टर के विकास में हमारे योगदान को मान्यता प्रदान करते हैं और बेहतर प्रदर्शन करने व असाधारण परिणाम देने के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। एनएमडीसी में हम रिकार्ड उत्पादन करने के साथ-साथ जिम्मेवार खनन को बढ़ावा देने और समुदाय सहभागिता पर विशेष ध्यान देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल