Suchnaji

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के मतदान के लिए जमा होने लगा नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण के मतदान के लिए जमा होने लगा नामांकन पत्र
  • निर्वाचन आयोग द्वारा पहले चरण के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी करने के साथ आम चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल प्रक्रिया आज सुबह शुरू हो गयी।
  • इस चरण में 21 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 19.04.2024 को होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लोकसभा चुनाव 2024: आम चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार सुबह शुरू हो गयी है। यह प्रक्रिया, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज लोकसभा 2024 के आम चुनावों के लिए 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए राजपत्र अधिसूचना जारी करने के बाद शुरू हुई है। चरण 1 में इन संसदीय क्षेत्रों में मतदान 19 अप्रैल को होगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल

चरण 1 में शामिल राज्य/केंद्र शासित प्रदेश हैं – अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप एवं पुडुचेरी।

ये खबर भी पढ़ें :  Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड