Bhilai Steel Plant में तेंदुए का पता नहीं, इधर- CBI ने खाल समेत दबोचा 3 तेंदुआ तस्करों को

No leopard found in Bhilai Steel Plant, here CBI caught 3 leopard smugglers along with their skin
तेंदुए की खाल, तेंदुए के पंजे, तेंदुए के जबड़े के टुकड़े जब्त किए गए। तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच भी जारी है।
  • सभी गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके अलावा, वन्यजीव वस्तुओं के स्रोत, बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज और मनी ट्रेल आदि के बारे में जांच जारी है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। तेंदुए को लेकर हर तरफ चर्चा है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel palnt) में तेंदुआ देखा गया था। काफी हड़कंप मचा था। अब तेंदुए को लेकर कोई खबर नहीं है। दूसरी ओर सीबीआई ने तेंदुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बजट सत्र में उठेंगे वक्फ, बैंकिंग, रेलवे संग 16 विधेयक, 36 पार्टियों के 52 नेताओं से मोदी सरकार ने ये कहा

सीबीआई ने एक विशेष अभियान में तेंदुए और अन्य खालें जब्त कीं और चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है। वन्यजीवों के अवैध शिकार और व्यापार से संबंधित सूचना पर कार्रवाई की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: 5-5 राज्यों की 3 समितियां गठित, Social Security Coverage का खास मॉडल, मार्च में होगा पेश

सीबीआई की वन्यजीव अपराध इकाई की एक विशेष टीम ने डब्ल्यूसीसीबी अधिकारियों के साथ सुबह-सुबह एक वाहन को रोका और वन्यजीव सामग्री जब्त की। तेंदुए की खाल, तेंदुए के पंजे, तेंदुए के जबड़े के टुकड़े पैंगोलिन के स्केल को पिंजौर, हरियाणा से तीन आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए होगी या नहीं, बस चंद समय और

तीन आरोपियों पीरदास, वजीरा और राम दयाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और गिरोह के एक अन्य आरोपी सदस्य रोहतास को बाद में कालका रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 61(2) बीएनएस 2023 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: ईपीएफओ डिमांग लेटर पर ब्याज सहित मांग रहा पैसा, लेकिन एरियर पर चुप्पी

एक आरोपी को पहले भी वन्यजीव अपराध के संबंध में नेपाल पुलिस द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से जब्त वन्यजीव वस्तुएं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-I के अंतर्गत हैं, जो लुप्तप्राय प्रजातियों को शिकार और अवैध शिकार आदि से बचाता है और अपराधियों के लिए सख्त सजा और दंड का प्रावधान करता है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: भविष्य निधि खाता, रिफंड और पासपोर्ट सत्यापन की ये कहानी शिकायत-रिजल्ट का बेहतरीन सबूत

सभी गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके अलावा, वन्यजीव वस्तुओं के स्रोत, बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज और मनी ट्रेल आदि के बारे में जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: बजट की उलटी गिनती शुरू, पेंशनभोगी ध्यान दें