PF एडवांस अब नहीं, EPFO ने बंद की ये सुविधा, SOP जारी

  • एडवांस पैसा निकालने की EPFO ने छूट दी थी, जिस सुविधा को बंद कर दिया गया है। इस बाबत आधिकारिक रूप से कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) की ताज़ा खबर आप पढ़िए। ईपीएफओ (EPFO) से बड़ी खबर आ रही है। सदस्यों के लिए पूर्व में जारी की गई सुविधा को बंद कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pensioners का बड़ा सवाल, Higher Pension के बदले न्यूनतम पेंशन का होगा विकल्प…?

संकट के समय जो पीएफ का पैसा निकालने की राहत थी, अब नहीं मिलेगी। साथ ही एक अन्य मामले में एसओपी जारी कर दी गई है। कुल मिलाकर ईपीएफओ के सदस्यों पर अब दबाव अधिक पड़ने जा रहा है।

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए पीएफ अकाउंट (PF Accounts) को फ्रीज करने और डी-फ्रीज करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (Standard Operating Procedure ) (SOP) जारी की गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPFO News: ईपीएफओ छोड़ने वालों की संख्या घटी, अक्टूबर में 7.72 लाख रजिस्टर्ड

COVID-19 Advance Fund अब नहीं मिलेगा…

कोविड-19 के समय आर्थिक संकट से लोग जूझ रहे थे। हर कोई परेशान था। व्यापार ठप था। प्राइवेट नौकरी से भी लोग हाथ धो रहे थे। ऐसे समय में ईपीएफओ ने COVID-19 Advance Fund का दरवाजा खोला था।

एडवांस पैसा निकालने की EPFO ने छूट दी थी, जिस सुविधा को बंद कर दिया गया है। इस बाबत आधिकारिक रूप से कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। लेकिन, सिस्टम में आवेदन करने की प्रक्रिया ही बंद कर दी गई है। आवेदनकर्ता इस प्रक्रिया के तहत एडवांस निकाल ही नहीं पाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 न्यूनतम पेंशन पर सरकार की कलई खोलने वाली रिपोर्ट

कोविड-19 महामारी के दौरान आर्थिक संकट से निपटने के लिए सरकार ने कर्मचारियों को कोविड-19 एडवांस मनी (COVID-19 Advance Fund) निकालने की सुविधा दी थी। कोई भी EPFO सदस्य पैसे की जरूरत होने पर कोविड एडवांस के तौर पर अपने PF अकाउंट से पैसा निकाल सकता था।

काफी लोगों को इससे राहत मिली। दावा किया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर में नॉन रिफंडेबल कोविड एडवांस प्रॉविजन को डिसएबल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पीएफ खाताधारक आवेदन ही न कर सकें।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पर पेंशनर्स ने सरकार, EPFO पर साधा एक और निशाना

फ्रीज और डी-फ्रीज अकाउंट करने के लिए SOP

कोविड-19 एडवांस फंड (EPFO Covid Advance Fund Withdrawal) को लेकर तनाव बढ़ गया है। एडवांस पैसा नहीं निकालने का झटका लगा ही था कि एक और नियम सामने आ गया है। EPFO ने ने फ्रीज और डी-फ्रीज अकाउंट करने के लिए SOP जारी कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने 24 करोड़ से अधिक खातों में जमा किया 8.15% ब्याज

इसके तहत फ्रीज अकाउंट को वेरीफाई के लिए 30 दिनों तक समय सीमा कर दी गई है। इस डेडलाइन को 14 दिन और बढ़ाए जाने की भी छूट है। ऐसे में आपको इस अवधि के दौरान फ्रीज या डी-फ्रीज करने के लिए अकाउंट को वेरिफाई करना अनिवार्य होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशनर्स: सांसदों-विधायकों के पेंशन की तुलना न करें, EPFO से जुड़ा है ये जवाब