- झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, राजहरा ग्रुप ऑफ माइंस और राउरकेला के खदानों में भी हड़ताल का बिगुल फूंक दिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के बकाया एरियर और बोनस को लेकर 29 और 30 जनवरी 2024 को हड़ताल होने जा रही है।
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant), बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant), राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant), दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant), इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant), अलॉय स्टील प्लांट (Aloy Steel Plant), सेलम, विश्वेश्वरैया, चंद्रपुर और सेल खदानों में एक साथ हड़ताल होगी। कर्मचारी दो दिनों कार्य से अलग रहेंगे। झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, राजहरा ग्रुप ऑफ माइंस और राउरकेला के खदानों में भी हड़ताल का बिगुल फूंक दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL बोनस और एरियर पर 29-30 जनवरी को हड़ताल, NJCS का फैसला
नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) सदस्यों की वर्चुअल मीटिंग में हड़ताल की तारीख की घोषणा की गई है। खास बात यह है कि सेल के सभी प्लांट की नई यूनियनों, स्वतंत्र यूनियनों को भी हड़ताल का हिस्सा बनाने की अपील की गई है। साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा। कर्मचारियों के मुद्दे पर हड़ताल होने जा रही है, इसलिए सभी यूनियनों को एक मंच पर लाने का मैसेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : 12 जगहों पर अहिवारा विधायक डोमन लाल का स्वागत दौरा और सम्मान समारोह, पढ़िए
एचएमएस भिलाई के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि आज की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता इंटक के अध्यक्ष डॉक्टर जी. संजीव रेड्डी ने की। बैठक में बीएमएस को छोड़ बाकी चार एनजेसीएस यूनियन में भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें : जब मिल बैठे 3 CM: वर्तमान, पूर्व और भूतपूर्व, लड़ो मत-फोटो देखिए और सीखिए
बैठक में सीटू के महासचिव तपन सेन, एटक के अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, एसएमएस के महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू के साथ-साथ सभी यूनिट स्तर पर एनजेसीएस सदस्य एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में चर्चा के दौरान स्थानीय यूनियनों, ठेका यूनियनों एवं युवा कर्मचारी, ठेका कर्मचारियों को भी इस हड़ताल में शामिल होने के लिए आह्वान करने का निर्णय लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें : New Pension Latest News: 45-50% तक पेंशन देने की बड़ी घोषणा हो सकती है बजट में
39 महीने का एरियर 2017 से 2020 के बीच सेवानिवृत हुए कर्मचारी को दिया जाना है। इसीलिए सेवानिवृत कर्मचारियों को भी इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान करने का निर्णय लिया गया।
मीटिंग में बीएन चौबे, वंश बहादुर सिंह, रजत दिक्षित, हरजीत सिंह, पीके बेहरा, सीटू से ललित मोहन मिश्रा, एसपी डे, एचएमएस से संजय वधावकर, राजेंद्र सिंह, प्रमोद मिश्रा, एटक से रामेंद्र कुमार, डी आदिनारायण, विद्यासागर गिरि, विनोद सोनी आदि उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन की ताजा खबर: एरियर पर EPFO का बड़ा बयान, लाखों रुपए का मामला