कर्मचारियों-पेंशनभोगियों का पैसा EPFO कहां लगा रहा, मोदी सरकार का ये जवाब…

Where-is-EPFO-__investing-the-money-of-employees-and-pensioners_-this-is-the-answer-of-Modi-governme
ईपीएफओ करता है ऋण प्रतिभूतियों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश। ईपीएफओ द्वारा किए गए निवेश की जानकारी दी गई।

31.03.2015 को आयोजित केंद्रीय न्यासी बोर्ड, ईपीएफ की 207वीं बैठक के अनुमोदन के अनुसार, ईपीएफओ ने अगस्त 2015 से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश शुरू कर दिया है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के पैसे को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ कहां निवेश करता है। इसको लेकर लोकसभा में सवाल पूछा गया। ऋण प्रतिभूतियों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश को लेकर लोकसभा में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने जवाब दिया है।

निधियों का निवेश भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा 2 मार्च 2015 को जारी अधिसूचना संख्या 11/14/2013-पीआर द्वारा अधिसूचित, समय-समय पर संशोधित निवेश के पैटर्न और सीबीटी, ईपीएफ द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगी गिना रहे EPS 95 National Agitation Committee की असफलता के कारण, आप कितने सहमत

इस क्रम में, ईपीएफओ ने निर्धारित पैटर्न के अनुसार ऋण प्रतिभूतियों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड दोनों में निवेश किया है। 31.03.2015 को आयोजित केंद्रीय न्यासी बोर्ड, ईपीएफ की 207वीं बैठक के अनुमोदन के अनुसार, ईपीएफओ ने अगस्त 2015 से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में निवेश शुरू कर दिया है।

ईपीएफओ द्वारा प्रबंधित विभिन्न निधियों का कुल कोष 31.03.2024 तक 24.75 लाख करोड़ रुपए था।

ऋण निवेश (भारत के सार्वजनिक खाते में रखी गई राशि सहित) ईटीएफ निवेश
22,40,922.30 2,34,921.49

ईपीएफओ नियमित रूप से एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के माध्यम से इक्विटी बाजारों में निवेश करता है, जो बीएसई-सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 सूचकांकों की नकल करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Pension Fund Regulatory और विकास प्राधिकरण की ताजा खबर

इसके अलावा, ईपीएफओ ने कंपनियों में विशेष रूप से भारत सरकार की शेयरधारिता के विनिवेश के लिए बनाए गए ईटीएफ यानी भारत 22 और सीपीएसई सूचकांकों को ट्रैक करने वाले ईटीएफ में भी समय-समय पर निवेश किया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन: 2014 से पहले रिटायर कर्मचारियों की बदकिस्मती, EPFO और FCI दोनों जिम्मेदार

ईपीएफओ इक्विटी बाजार में किसी भी खास स्टॉक में सीधे निवेश नहीं करता है। यह जानकारी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21 हजार को लेकर बड़ा दावा

ईपीएफओ द्वारा ईटीएफ में किए गए वर्ष-वार निवेश इस प्रकार हैं

पिछले 7 वर्षों में ईपीएफओ के ईटीएफ निवेश का आंकड़ा (करोड़ रुपए में)

वित्त वर्ष ईटीएफ
2017-18 22,765.99
2018-19 27,974.25
2019-20 31,501.11
2020-21 32,070.84
2021-22 43,568.08
2022-23 53,081.26
2023-24 57,184.24
2024-25 (अक्टूबर 2024 तक) 34,207.93