SAIL RSP Township में जागरुकता अभियान: आया डेंगू-मलेरिया, लापरवाही मत बरतों भैया

  • सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र की जन स्वास्थ्य इकाई द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर डेंगू और मलेरिया पर जागरूकता कार्यक्रम जारी।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। मानसून की शुरुआत के साथ सेल (SAIL), राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) के नगर इंजीनियरिंग विभाग की जन-स्वास्थ्य इकाई ने मलेरिया और डेंगू के खतरे को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL BSL में Accident, कर्मचारी झुलसा, BGH में भर्ती

सप्ताह में तीन जागरूकता कार्यक्रम का प्लान बनाया गया है। पहला इस्पात गजपति मार्केट में बॉम्बे फैशन दूकान के पास, दूसरा सेक्टर-20 में हिल टॉप मार्केट के पास और तीसरा सेक्टर-6 के एच ब्लॉक क्षेत्र में आयोजित किए गए। अतिरिक्त सीएमओ, सार्वजनिक स्वास्थ्य, नगर इंजीनियरिंग विभाग की डॉ दीपा लवंगारे ने सत्रों का संचालन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दुकानदार, खरीदार, दर्शक मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: Job News: 5500 पदों के लिए 10 अगस्त को भिलाई में रोजगार मेला

डॉक्टर ने मच्छरों के प्रजनन के विभिन्न तरीकों और आस पास तथा घर के साथ-साथ टाउनशिप में स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों के बारे में बताया। रोग नियंत्रण के संबंध में एहतियाती और निवारक उपायों जैसे कि पानी के जमाव से बचने के लिए फूलों के गमलों, डेजर्ट कूलरों, अप्रयुक्त टायरों आदि की समय-समय पर सफाई करने, मच्छरदानी का उपयोग करने और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: Independence Day 2023: Attari-Wagah बॉर्डर, Longewala Border और Sabarmati Ashram में मनाएं भारत की आज़ादी का जश्न, आमने-सामने BSF-पाकिस्तानी रेंजर्स

बीमारियों के लक्षणों का जल्द पता लगाने और दवा के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर लीफलेट भी वितरित किये गये। शुष्क दिवस की अवधारणा पर विशेष जोर दिया गया, यानी सप्ताह में किसी भी एक दिन घरों में और आसपास सफाई, स्वच्छता और पानी साफ करने के लिए एक घंटा का समर्पित प्रयास।