- पूजा खेडकर के तमाम दावों की वास्तविकता को जांचना और खंगालने के साथ ही अन्य डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। विवादों में घिरी महाराष्ट्र कैडर की नखरेबाज ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को वेरिफाई करने के लिए सिंग्ल मेंबर कमेटी का गठन कर दिया गया है। केन्द्र सरकार ने एक बयान जारी कर रहा है कि यह जांच सीनियर एडिशनल रैंक स्तर के अधिकारी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को वेरिफाई करेंगे।
इस जांच का उद्देश्य पूजा खेडकर के तमाम दावों की वास्तविकता को जांचना और खंगालने के साथ ही अन्य डिटेल्स को वेरिफाई करना होगा। कमेटी जांच की रिपोर्ट दो हफ्तों के भीतर पेश करेगी।
ये खबर भी पढ़ें सरकार का तुगलकी फरमान, एक-दो नहीं पांच लाख उल्लुओं को मारने का जारी हुआ फरमान
दरअसल महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने गलत विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है। जबकि यह माना जाता है कि पूजा सही है तो UPSC द्वारा छह बार मेडिकल चेकअप के लिए बुलाए जाने के बाद भी उनकी अनुपस्थिति संदेह के दायरे में है।
इस तरह से करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति वाली पूजा ने UPSC नियुक्ति में OBC के नॉन क्रीमीलेयर सर्टिफिकेट को प्रस्तुति किया था, जिसे संदेहास्पद माना जा रहा है। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने हलपनामे में गलत जानकारियां दी है। जबकि पूजा के नाम 18 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां है।
ये खबर भी पढ़ें केंद्रीय श्रम मंत्रालय से ESI और EPF पर बड़ी खबर, BMS ने मांगा 5000 रुपए न्यूनतम पेंशन
इस बीच पुणे से ट्रांसफर कर वाशिम भेजी गई IAS पूजा ने जिला मुख्यालय में असिस्टेंट कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। दूसरी ओर गुरुवार को पुलिस ने पूजा के पुणे स्थित आवास में जांच-पड़ताल के लिए पहुंची, जहां ताला लटका मिला।
जा सकती है नौकरी
अब यह कहा जा रहा है कि कमेटी की जांच के आधार पर ही पूजा की उम्मीदवारी और UPSC चयन का फैसला हो पाएगा। तमाम विवादों के साथ ही धरातली हकीकत से इतर कागजी रिकॉर्ड में भारी अंतर के चलते पूजा की नौकरी जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें DPS की अवैध बाउंड्री, कलेक्टर साहिबा तोड़वा दीजिए, नहीं होगा ट्रैफिक जाम